यह एक्टर हाल में एक रोल्स रॉयस कलिनन कार खरीदने की वजह से चर्चा में आया. यह दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक है. भारत में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है. इस हीरो पर फ्लॉप एक्टर का टैग लगा. इसे बायकॉट झेलना पड़ा. फिल्मों से दूर रहे इस एक्टर ने 20 साल में ऐसा एम्पायर खड़ा किया किया की उसकी प्रॉपर्टी टॉप एक्टर्स से भी कई गुना ज्यादा है.
अबतक आप नहीं समझ पाए तो बता इस एक्टर के पास 1200 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. एक्टर का करियर अभी तक पटरी पर नहीं आ पाया है. इतना अकूत पैसा है कि 100 करोड़ से ज्यादा की फीस लेने वाले एक्टर्स भी पीछे हैं. यह एक्टर खुद एक फिल्म के 3-4 करोड़ रुपए लेता है.
रोल्स रॉयस कलिनन खरीदने वाले इस चर्चित एक्टर का नाम विवेक ओबेरॉय है. विवेक साल 2002 में ‘कंपनी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. ‘साथिया’, ‘मस्ती’ और ‘ओमकारा’ जैसी हिट फ़िल्में देने के बाद यह माना जाने लगा कि यह एक्टर बॉलीवुड पर राज करेगा. लेकिन पर्सनल लाइफ ने प्रोफेशनल लाइफ पर असर डाल दिया.
ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनके रिश्ते की वजह से सलमान खान के साथ उनका विवाद हुआ. समय के साथ, विवेक की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर चलना बंद हो गईं. ऐसी अफवाहें थीं कि सलमान के खिलाफ़ जाने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री से उनका बायकॉट कर दिया गया था.
लेकिन विवेक ओबेरॉय ने काम करना जारी रखा और ‘रक्त चरित्र’ और ‘लूसिफ़र’ जैसी तेलुगु और मलयालम फ़िल्मों के साथ-साथ ‘इनसाइड एज’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया. कई लोगों को यह जानकर हैरानी हो सकती है कि इन सबके बावजूद विवेक ओबेरॉय भारत के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं.
द स्टेट्समैन समेत कई मीडिया रिपोर्टों ने उनकी कुल प्रॉपर्टी 1200 करोड़ रुपए बताई गई. विवेक की प्रॉपर्टी रणबीर कपूर (₹350 करोड़), अल्लू अर्जुन (₹340 करोड़), प्रभास (₹250 करोड़) और रजनीकांत (₹400 करोड़) जैसे सुपरस्टार्स से भी कहीं ज्यादा है.