नॉरेन के प्यार में विवियन बने मुस्लिम? धर्म परिवर्तन के पीछे का क्या है सच?

क्रिश्चियन से मुस्लिम क्यों बने विवियन क्या दूसरी बीवी ने कबूल करवाया था इस्लाम नॉरेन पर लगे के इल्जाम विवियन की बीवी ने चुप्पी तोड़ दिया है जवाब अब जैसा कि सभी जानते हैं कि टीवी के लाडले बेटे और मधुबाला शो फेम एक्टर विविन डिसेना इस समय छोटे पर्दे के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 का हिस्सा बने हुए हैं तो अब शो के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही और दिनों का वक्त भी बचा है जहां हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए मेहनत कर रहा है तो इसी बीच विवियन की पर्सनल लाइफ ने हर किसी की अटेंशन को ग्रैब भी किया हुआ है।

यूं तो विवियन को लेकर यह सवाल पहले भी उठ चुके हैं कि आखिर वह क्रिश्चियन से मुसलमान क्यों बने तो अब एक बार फिर इस बात की चर्चा जमाने भर में छिड़ी है दरअसल बीते दिनों ही बिग बॉस 18 में फैमिली वीक हुआ था जहां कंटेस्टेंट्स के परिवार में से कोई ना कोई उनसे मिलने घर में पहुंचा था विवियन के लिए उनकी दूसरी बीवी नौर अली और बेटी लियाना आई थी शो में आकर जहां नॉरेन ने विवियन को खूब सपोर्ट किया और उन्हें कई बातें भी समझाई तो जब वह घर के बाहर रियल लाइफ में वापस आई तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी हेट मिलना भी शुरू हो गया इतना ही नहीं नॉरेन पर यह इल्जाम भी लगाए गए कि उन्होंने विव्य को धर्म बदलने पर मजबूर किया या उन पर किसी तरह का प्रेशर बनाया।

लेकिन देखा जाए तो सच में ऐसा नहीं है क्योंकि अब नॉरेन अली ने हाल ही में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बातचीत में इस बारे में खुलकर बात भी की है नॉरेन ने बताया लोगों का कहना था कि मैंने विवियन को इस्लाम अपनाने के लिए कहा पता नहीं कितनी बातें उन्होंने हमारे रिश्ते को लेकर बनाई लोगों ने इसे लव जिहाद कहा और ना जाने कितनी और बातें बनाई विवियन को काफी नफरत झेलनी पड़ी थी वो ट्रोल हुए थे ।

विवियन के वर्क पैटर्न पर भी इसका असर बड़ा था मैं भी ट्रोलिंग का शिकार हुई थी नॉरेन ने आगे कहा सिर्फ साफ कर रही हूं कि विवियन हिंदू नहीं है वो ईसाई थे ईसाई धर्म और इस्लाम दोनों अभ्रम धर्म है।

इसलिए उनका मूल एक ही है पर मेरे धर्म में महिलाएं धर्म परिवर्तन नहीं करती हैं अब नॉरेन की बातों से यह साफ जाहिर है कि उन्होंने विव्य पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया था बल्कि यह फैसला पूरी तरह से विवियन का था कि वह अपना धर्म बदलेंगे यहां आपको यह बता दें कि विवेन डिसेना का जन्म क्रिश्चियन फैमिली में हुआ था फिर उन्होंने 2019 में इस्लाम कबूल किया एक्टर के धर्म परिवर्तन पर काफी ज्यादा ब भी मचा था वही पहली पत्नी वाबी दोराबजी से तलाक के एक साल बाद 2022 में एक्टर ने वाइफ नरन से शादी की कपल की एक बेटी लिन है और नरन भी दो बेटियों की मां है उनकी भी यह दूसरी शादी है।

Leave a Comment