एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी पर आई बड़ी मुसीबत, भाभी ने लगाए गंभीर आरोप।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस वक्त मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं जी हां उनके और उनकी फैमिली के ऊपर उनकी अपनी भाभी ने केस दर्ज करवा दिया है आखिर क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं दरअसल हंसिका मटवाड़ की भाभी मुस्कान नेंसी जेम्स ने अपने पति ननद हंसिका मोटवानी और सास के खिलाफ के मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है मुस्कान ने अपनी पति सास और खुद ननद हंसिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 498a 323 504 506 और 34 के तहत 18 दिसंबर को आबोली स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद हंसिका मोटवानी की भाभी ने उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

दरअसल साल 2020 में हंसिका के भाई प्रशांत मोठवानी की शादी टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जम से हुई थी लेकिन अब हंसिका की भाभी मुस्कान ने अपनी सास ज्योति मोठवानी पति प्रशांत मोटवानी और ननद हंसिका मोटवानी के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत करवाई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दर्ज एफआईआर के मुताबिक मुस्कान ने अपने और ननद हंसिका पर उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल देने का आरोप लगाया है जिससे उनके पति और उनके बीच के रिश्तों में खटास आ गई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान ने पति प्रशांत ननद हंसिका और सासू मां पर यह भी आरोप लगाया कि वो उनसे अक्सर महंगे गिफ्ट्स और पैसे मांगती थी इसके अलावा मुस्कान ने संपत्ति से जुड़ी करने का आरोप भी तीनों पर लगाया है मुस्कान ने यह भी आरोप लगाया कि वो भी शिकार हुई हैं जिससे काफी तनाव महसूस हुआ और और जिसकी वजह से उन्हें बेल्स पॉलिसी हो गई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में मुस्कान ने कहा हां प्रशांत हंसिका और सास ज्योति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है मैंने अब कानूनी मदद मांगी है।

आपको बता दें नैंसी को स्ट्रेस की वजह से बेल्स पॉलिसी नाम की बीमारी का भी सामना करना पड़ा इतना ही नहीं बल्कि नैंसी 2 साल से अपने पति से भी अलग रह रही हैं टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए नैंसी ने कहा है कि वह कुछ ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन उन्हें अब कानूनी मदद की जरूरत है ।

फिलहाल यह तो उनकी भाभी की तरफ से सुनाई गई कहानी है अब इंतजार यह करना है कि हंसिका मोट और उनका परिवार इस पर किस तरीके से रिएक्ट करता है और बयान देता है उसके बाद यह बात साफ हो पाएगी कि वाकई असली कसूरवार कौन है।

Leave a Comment