अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में बोले अक्षय कुमार “लोग नसीहत देते है लेकिन..

अक्षय कुमार की स्काई फर्स का ट्रेलर आ चुका है अक्षय और उनके फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म उनके करियर के सूखे को खत्म करेगी पिछले कई सालों से अक्षय ने बहुत सारी फिल्में की हैं मगर कोई भी फिल्म सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई ज्यादातर फिल्में फ्लॉप वाली कैटेगरी में ही गिरी पिछले साल भी अक्षय कुमार की फुल फ्लेज तीन फिल्में आई मगर सारी फिल्में फ्लॉप ही रही स्काई फर्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने पिछले साल आई अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की पिछले साल अक्षय की बड़े मियां छोटे मियां सर फिरा और खेल-खेल में आई इसके अलावा स्त्री टू और सिंघम अगेन में उनका गेस्ट अपीयरेंस था .

स्त्री टू और सिंघम अगेन तो चली मगर अक्षय की बाकी तीनों फिल्में फ्लॉप हो गई खेल-खेल में तो ओटीटी पर भी आई थी मगर फिर भी उसे उतना अटेंशन नहीं मिला जब अक्षय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ऐसा पहली बार तो नहीं हो रहा है अच्छी चीज तो यह है कि आप लगातार मेहनत करते रहिए मैं मैं खुद से भी यही कहता हूं और दूसरों से भी कि आपको हमेशा कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि मुझे एक साल में बस दो फिल्में करनी चाहिए मगर मैं और ज्यादा फिल्में कर सकता हूं और क्यों ना करूं मेरा पूरा करियर इसी तरह तेजी से डेडिकेशन के साथ काम करते हुए बना है मुझसे यह भी कहा जाता है कि कंटेंट बेस्ड फिल्म ना करू मैं नहीं करता फिर भी फिल्में नहीं चलती मुझे बहुत गर्व है कि मैं मैंने सरफिरा जैसी फिल्म बनाई वो मेरी बेस्ट फिल्मों में से एक है.

इससे पहले जब उनकी फिल्म खेल खेल में का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था उस वक्त भी अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की थी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रश्न पूछा गया था कि उनकी पिछली कुछ फिल्में नहीं चली इस पर वह क्या कहना चाहते हैं अक्षय बोले थे मैं यह कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है इतना मैं सोच विचार नहीं करता मैं आपको बताऊं चार फिल्में पांच फिल्में नहीं चली तो मुझे ऐसे-ऐसे मैच मैसेज आते हैं कि सॉरी यार फिक्र मत कर अरे भाई मैं मरा नहीं हूं वो वाले मैसेज होते हैं ना जिनमें शोक प्रकट करते हैं वैसे मिसेज आते हैं मुझे फिर ऐसे ही एक और मीडिया इवेंट में अक्षय ने कहा था हर फिल्म के पीछे बहुत सारी मेहनत होती है बहुत खून पसीना होता है बहुत सारा पैशन होता है किसी भी फिल्म को फ्लॉप होते देखकर दिल टूट जाता है मगर आपको उससे कुछ ना कुछ सीख जरूर मिलती है.

हर असफलता आपको सफलता की अहमियत समझाती है सफल होने की भूख और बढ़ा देती है मैं खुद को लकी समझता हूं कि मैंने इन चीजों से डील करना अपने करियर के शुरुआती फेज में ही सीख लिया था खैर अब स्काई फ से उम्मीदें जुड़ी है देखना है 24 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है 2025 में अक्षय कॉमेडी में भी वापसी कर रहे हैं उनकी हाउसफुल फाइव वेलकम टू द जंगल आने वाली है.

Leave a Comment