[संगीत] विवेन की सौतेली बेटियों से मिलिए बीबी 18 के फिनाले से पहले दुनिया के सामने आया है चेहरा खूबसूरती में मां जैसी हैं दोनों बेटियां तो तीन बेटियों के पिता बन चुके हैं एक्टर जी हां टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 के टॉप सिक्स कंटेस्टेंट्स में से एक मधुबाला एक्टर विविन डि सेना जहां एक दिन बाद होने वाले ग्रांड फिनाले की तैयारियों में लगे हुए हैं.
तो वहीं इसी बीच वि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बन गए हैं आखिर जहां शो में हुए फैमिली वीक में एक्टर की बायोलॉजिकल डॉटर लन का फेस दुनिया ने पहली बार देखा था तो विवियन की दोनों स्टेप डॉटर्स का चेहरा भी जमाने के सामने रिवील हो गया है जी हां जैसा कि e24 ने आपको इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि विवियन एनआरआई जर्नलिस्ट नरान अली से निका करर इस्लाम भी कबूल कर चुके हैं और नरान से दूसरी शादी कर उनकी पहली शादी से हुई दो बेटियों के पिता भी बने हैं वहीं नरान से उनकी खुद की एक बेटी लियानं पहले ही बीबी हाउस में हुए फैमिली वीक के दौरान देखने को भी मिली थी.
उस वक्त सब लिन की क्यूटनेस के फैन भी हो गए थे लिन को हर किसी ने विवियन की ही कार्बन कॉपी भी बताया था तो अब टीवी के लाडली बेटे की दोनों सौतेली बेटियों के चेहरे भी फैंस को देखने को मिल गए हैं आखिर विवियन के ही एक फैन ने उनकी स्टेप डॉटर्स की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर जो की हैं सबसे पहले तो आपको यह बता द कि विव्य के इस फैन ने instagram2 ज फॉलोअर्स भी हैं जाहिर है कि अच्छे खासे लोग उन्हें विवेन के नाम पर फॉलो करते हैं तो है शम ने ही अपने दिखाई दिया है फैन द्वारा शेयर की गई इस फोटो में आप विवियन और नरान को अपनी तीनों बच्चियों के साथ देख सकते हैं नरान ने जहां अपनी और विवियन की बेटी लियानो गोद में लिया हुआ है वहीं उनकी दोनों बेटियां खड़े होकर पोज दे रही हैं.
एक और पिक्चर में विवियन और नरान अपनी तीनों बेटियों के साथ फैमिली टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं तो विव्य की सौतेली बेटियों की झलक देख फैंस तो यही कह रहे हैं कि वो एकदम अपनी मां पर गई हैं.
दोनों का चेहरा हूबहू नरान से ही मिलता है और अब जब विवेन और उनकी फैमिली की चर्चा हो ही रही है तो यहां आपको यह भी बताते हुए चलते हैं कि विव्य ने बिग बॉस 18 के ही एक एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस कशिष कपूर से यह खुलासा किया था कि वो तीन बच्चों के पापा हैं गौरतलब है कि विव्य ने अपनी पहली पत्नी वाब सिथ 2021 में तलाक लिया था जिसके बाद साल 2022 में उन्होंने नरान अली से शादी कर ली थी.
नरान की पहली शादी से दो बेटियां हैं वहीं विवियन और नरान की एक बेटी लियानं बात बिग बॉस 18 की करें तो घर में अब सिर्फ छह सदस्य बचे हैं और एक दिन बाद रविवार 19 जनवरी की रात को इस सीजन का विनर हम सबके सामने आएगा शो के वोटिंग ट्रेंड की बात की जाए तो विवेन डिसेना इसे लीड कर रहे हैं जिसे देख ऐसा लग रहा है कि ट्रॉफी उन्हीं के हाथ लगेगी हालांकि विनर का नाम जानने के लिए रविवार रात तक का इंतजार तो करना ही होगा.