टीवी एक्टर अमन जैसवाल का अकस्मात से हुआ निधन, 22 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा।

टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है धरतीपुत्र नंदिनी के एक्टर अमन जैसवाल का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया शो के क्रिएटिव डायरेक्टर धीरज मिश्रा ने इस बारे में बातचीत कर घटना की पुष्टि की उन्होंने बताया कि 22 साल के एक्टर एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे तभी ट्रक ने उनकी बाइक को और इस दुर्घटना में एक्टर की निधन हुआ।

बता दें अमन जयसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के ही रहने वाले थे वह 17 जनवरी को जोगेश्वरी हाईवे से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे वह बाइक से सवार थे तभी एक ट्रक ने टक्कर मारी और उनका बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया एक्टर के मौसा मुंबई में ही रहते थे आनन फानन में एक्टर को बाबासाहब ठाकरे ट्रामा केयर में ले जाया गया तब तक उनकी सांसें चल रही थी लेकिन 30 मिनट बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया बता दें जवान बेटे के निधन से पूरे परिवार और शो की टीम और इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है एक्टर का परिवार बलिया यूपी में रहता है वहां उनके पिता को जब बेटे के निधन के बारे में पता चला तो वह सदमे में चले गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।

वहीं आपको बता दें एक्टर का अंतिम संस्कार उनके पैथिक घर बलिया में ही होगा बता दें एक्टर को निधन के बाद उनके पैथिक घर बलिया ही ले जाया गया वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा बता दें अमन ने अहिल्या बाई से लेकर उड़ाया जैसे फेमस सीरियल में भी काम किया था लेकिन मैं 22 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया भगवान अमन की आत्मा को शांति दे।

Leave a Comment