क्या वीरेंद्र सेहवाग की शादी में आई दरार क्या बीवी आरटी से अलग हो रहे हैं पूर्व क्रिकेटर शादी के 20 साल बाद सेपरेशन की हुई है चर्चा सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने के बाद हुआ है दावा जी हां क्रिकेट वर्ल्ड से आई इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
आखिर जहां अभी चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों ने चर्चा का बाजार गर्म किया हुआ है तो अब यह खबरें भी फैली हैं कि मुल्तान के सुल्तान और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवा का भी अपनी बीवी आरती लावत से अलगाव होने वाला है रिपोर्ट्स हैं कि वीरेंद्र सहवाग और अपनी बीवी आरती से शादी के पूरे 20 साल बाद अलग हो सकते हैं और इन बातों का दावा तब शुरू हुआ जब यह बात नोटिस में आई कि सहवाग और आरती ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद इस खबर को जोर मिला कि 2004 में शादी करने वाला यह कपल अब अलग होने वाला है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने ने भी इस खबर को साझा किया है जिसके मुताबिक परिवार के करीबी सूत्रों ने यह बताया है सहभाग और आरती पिछले कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है वहीं वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती के लिए सोशल मीडिया पर आखिरी बार पोस्ट 2023 में किया था 28 अप्रैल 2023 को उन्होंने दुबई की एक फोटो शेयर की थी इसमें उन्होंने कैप्शन में जीने और सपने देखने के बीच कहीं की बात को लिखा था वहीं उन्होंने हैशटैग में हैप्पी वाइफ हैप्पी लाइफ भी लिखा था था इस पोस्ट के करीब 21 महीने हो चुके हैं और इस दौरान सहवाग ने पिछले साल एनिवर्सरी पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था.
तो बीते साल दिवाली पर जो तस्वीरें सहवाग ने शेयर की थी उसमें उनके बेटे और मां तो नजर आए थे लेकिन पत्नी आरती कहीं नजर नहीं आई इतना ही नहीं बीते हफ्ते जब सहवाग पलक्कड़ में विश्व नागी मंदिर गए थे इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी हालांकि इनमें भी आरती कहीं दिखाई नहीं दी ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोगों का यही कहना है कि यह जोड़ी अब अलग हो रही है आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आरती हलावत के साथ 22 अप्रैल साल 2004 में शादी की थी आरती और सहवाग बचपन के दोस्त रहे हैं सहवाग आरती को पहली बार तब मिले थे जब वह महज 7 साल के थे जबकि आरती 5 साल की थी.
17 साल की जान पहचान के बाद दोनों की शादी हुई थी शुरुआत में सहवाग का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था लेकिन उनकी जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा था इस कपल के दो बच्चे हैं 2007 में आर्यवीर और 2010 में वेदांत का जन्म हुआ था आर्यवीर जहां 17 साल के हैं तो वेदांत 14 साल के हैं दोनों अभी दिल्ली के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेलते हैं.