क्या जन्नत जुबैर के भाई का चल रहा है इश्किया क्या रीवा अरोड़ा के प्यार में है गिरफ्तार 17 के अयान को हुआ 19 की रीवा से प्यार अलग-अलग धर्म से हैं दोनों स्टार एक और टीवी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस जन्नत जुबेर रहमानी के बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भाई अयान रहमानी भी सुर्खियों में छा गए हैं आखिर ऐसी बातें जो होने लगी हैं कि 17 साल के अयान की लाइफ में प्यार की बाहार आई है ऐसी चर्चा है कि अयान खुद से 2 साल बड़ी और एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा को डेट कर रहे हैं.
जी हां सोशल मीडिया पर इन बातों ने सबके अटेंशन को ग्रैब किया है कि अयान और रीवा के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर चल रहा है अब वैसे तो यह दोनों एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते हैं दोनों साथ में अक्सर फोटोज भी शेयर करते हैं तो अयान और रीवा एक दूसरे के साथ बर्थडे भी सेलिब्रेट करते हैं इतना ही नहीं इन दोनों ने एक साथ म्यूजिक वीडियो जनाबे जानिया में काम भी किया हुआ है पिछले साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर यह गाना रिलीज हुआ था इस गाने से अयान और रीवा दोनों को ही एक्सपोजर मिला था गाने में पहली बार अयान और रीवा की जोड़ी बनी थी प्रमोशन के लिए भी दोनों को साथ में ही स्पॉट किया गया था.
तो दोनों की केमिस्ट्री देख लोगों ने कयास भी लगा लिए थे कि दोनों के बीच दोस्ती से से कुछ ज्यादा है हालांकि ना तो अयान और ना ही रीवा ने अपने डेटिंग रूमर्स को कंफर्म किया है लेकिन इनके चाहने वाले इसी बात को मानते हैं कि दोनों की केमिस्ट्री ऑफ स्क्रीन भी ऑन पॉइंट है कई फैंस तो यह डिमांड भी कर चुके हैं कि दोनों को साथ में एक और म्यूजिक वीडियो या फिर कोई शो करना चाहिए अब अयान और ईवा के बीच में असल में क्या है यह तो वही बेहतर बता सकते हैं वहीं बात अयान रहमानी की करें तो पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी के भाई हैं बहन की तरह अयान भी टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा है 2013 में आए टीवी शो जोधा अकबर से अयान ने अपना डेब्यू किया था जिससे उन्हें अपनी पहचान बनाने का मौका भी मिला.
इसके बाद उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट महाबली हनुमान मेरी आवाज ही पहचान जैसे शोज में भी काम किया इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज यार दोस्त में भी काम किया था रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हिट फिल्म गली बॉय से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया टाइगर श्रॉफ की बागी ी में भी अयान का एक छोटा सा रोल था दूसरी और रीवा अरोड़ा का नाम तो मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा अक्सर ही बना रहता है आखिर रीवा अपनी उम से काफी बड़ी जो नजर आती है और इसी के चलते काफी लोग उन्हें ट्रॉल भी करते हैं.
कई यूजर्स तो यह दावे भी कर चुके हैं कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है और साथ ही हार्मोन ग्रोथ इंजेक्शन भी लगवाए हुए हैं हालांकि रीवा की फैमिली के हिसाब से वह 17 साल की है और उनका जन्म 2006 में हुआ था आपको बता दें कि 2022 में रीवा की एक्टर करण कुंद स रोमांस करते हुए एक रील वायरल हुई थी जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था करण कुंदरा को चाइल्ड एक्टर संग म्यूजिक वीडियो में रोमांस करने की वजह से ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.