के एक हफ्ते बाद दर्ज हुआ सैफ का बयान मुंबई पुलिस को सैफ अली खान ने सुनाई आप बीती 16 जनवरी की रात सैफ करीना के घर में क्या-क्या हुआ सैफ ने दिया एक-एक सवाल का जवाब सामने आया उस आधी रात का पूरा सच जी हां तो आखिरकार मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज कर लिया है जैसा कि सब जानते हैं कि 16 जनवरी की तड़के सुबह सैफ अली खान और करीना कपूर के बाद स्थित घर में बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद घुस गया था.
वह चोरी के मकसद से घर में घुसा था इस दौरान सैफ से उसकी हाथापाई हुई थी और में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे हालांकि घटना के तीसरे ही दिन सेफ पर जानलेवा अटैक करने वाला शख्स मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आ गया था तो वहीं पाच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सैफ अली खान भी अपने घर लौट आए हैं और अब घटना के तकरीबन एक हफ्ते बाद मुंबई पुलिस ने सैफ का बयान भी दर्ज कर लिया है जिसकी डिटेल सामने आ गई है सैफ ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उस रात क्या-क्या हुआ था सैफ के मुताबिक 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में सो रहे थे तभी उन्होंने अपनी नर्स एलिमा फिलिप की चीखें सुनी चीखें सुन वह जेह के कमरे की ओर भागे जहां एलिया मा फिलिप भी सो होती हैं वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा जे भी रो रहा था.
सैफ ने बताया कि उन्होंने अनजान शख्स को देखते ही पकड़ लिया इसके बाद उसने से सैफ पर कई बार वार किया बाद में सैफ हमलावर को धक्का देकर भाग गए सैफ अली खान ने बताया कि इस बीच उनकी नर्स ने बेटे जेह को भी कमरे से निकाल लिया था और फिर रूम का दरवाजा बंद कर दिया था सैफ ने पुलिस को दिए बयान में यह भी कहा कि घटना के बाद हर कोई सत में और डर में था कि वह आदमी घर में कैसे घुस आया उस ने जे की नैनी फिलिप पर भी किया था आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस अभी तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.
हालांकि घटना के फौरन बाद पुलिस सेफ का बयान दर्ज नहीं कर पाई थी लेकिन अब सैफ का बयान भी दर्ज हो गया है वहीं एक्टर की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है रिपोर्ट से पता चला है कि सैफ के शरीर पर पांच जगह 15 सेंटीमीटर तक की चोटें थी इन चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से 15 सेंटीमीटर तक है वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके परिवार को पुलिस का सिक्योरिटी कवर दिया गया है जानकारी मिली है कि इतने बड़े के बाद परिवार डरा हुआ था इस वजह से मामले की पूरी जांच होने तक उनके परिवार को सिक्योरिटी कवर दिया गया है.