विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का मुंबई से भर गया मन ? ऑस्ट्रेलिया से लौट बच्चों संग अलीबाग हुए शिफ्ट !

क्या मुंबई से भर गया है विराट अनुष्का का दिल ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही मिस्टर एंड मिसेस कोहली बच्चों संग अलीबाग हुए शिफ्ट 13 करोड़ की कीमत वाले हॉलिडे होम में मनाने पहुंचे छुटियां तो सोशल मीडिया पर छिड़ी कपल के मुंबई छोड़ने की चर्चा जी हां शॉकिंग है लेकिन गॉसिप्स के गलियारों में तो यही चर्चा छिड़ी है कि क्रिकेट और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दिल आमची मुंबई से भर गया है हैरानी की बात तो यह है कि इन खबरों को खुद मिस्टर एंड मिसेस कोहली ने ही हवा दी है।

आखिर लंबे वक्त बाद ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही विराट और अनुष्का सबसे पहले वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और फिर मुंबई लौटते ही अपने वर्ली वाले घर में जाने की बजाय अलीबाग वाले हॉलिडे होम में वेकेशन मनाने पहुंच गए हैं दरअसल बीते दिन ही विराट और अनुष्का को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्पॉट किया गया था जब दोनों जेटी के जरिए अपने अलीबाग वाले हॉलिडे होम के लिए रवाना हुए थे।

इसके बाद आज सुबह ही अनुष्का एक बार फिर अकेले ही मुंबई आई और अपने सारे काम धाम निपटा करर फिर से अलीबाग वापस रवाना हो गई जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि विराट और अनुष्का का दिल अब मुंबई में नहीं लगता है कभी यह कपल लंदन कभी ऑस्ट्रेलिया तो कभी अलीबाग में रहने के लिए पहुंच जाता है जिसके पीछे की वजह कपल की प्राइवेसी पॉलिसी मानी जा रही है जिससे से मेंटेन करने के लिए मिस्टर एंड मिसेस कोहली मुंबई और पपराजी के कैमरों से दूर रहना ही पसंद करते हैं अब जब बात अलीबाग की छिड़ी है तो आपको कोहलीस के उस आलीशान हॉलिडे होम की झलक भी दिखा देते हैं।

जहां विराट और अनुष्का अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाई के साथ छुटियां बिताने पहुंचे हुए हैं आपको बता दें कि 2 साल पहले विराट और अनुष्का ने मुंबई से सटे अलीबाग में अपने लिए लग्जरी हॉलीडे होम खरीदा था जो कि बीते साल ही पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ है अपने इस घर की झलक खुद विराट ने एक वीडियो शेयर करके दिखाई थी कोहली कपल का यह हॉलिडे होम एक सी फेसिंग बंगला है जो कि मांडवा जेटी से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित है कोहली का बंगला कई तरह की हाईटेक सुविधाओं से लेस है जिसमें जिम और स्विमिंग पूल के साथ-साथ एक लंबा लॉन्ज एरिया है ऑल वाइट थीम पर बने पूरे घर का इंटीरियर काफी शानदार है।

विराट और अनुष्का के इस लग्जरी हॉलिडे होम में काफी बड़ा पन गार्डन एरिया भी है जहां घूमने टहलने के साथ-साथ योगा भी कर सकते हैं साथ ही 400 वर्ग फुट का पर्सनल स्विमिंग पूल भी है.

जानकारी के लिए बता दें कि विराट और अनुष्का का यह लग्जरी हॉलिडे होम 2000 व फूट में फैला है विराट के हॉलिडे होम की कई इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं और यह बात तो सभी जानते हैं कि बीते साल से ही खबरों के बाजार में यह चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि टीम इंडिया के किंग विराट कोहली अपने परिवार समेत लंदन शि होने की तैयारी में है कहा जा रहा है कि अपने बच्चों वामिका और अकाई के लिए अनुष्का विराट ने हमेशा हमेशा के लिए लंदन में बसने का फैसला कर लिया है।

Leave a Comment