2025 में स्त्री बनेगी दुल्हन रूमर बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग लेगी सात फेरे सड़क पर आशिकी का सबूत देख फैंस ने उठाए शादी के सवाल जी हां हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहने वाले शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर अब अपने फोन वॉलपेपर को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं ।
वेल श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के बीच रिलेशनशिप की खबरें काफी वक्त से सुनने को मिलती हैं पहली बार जब श्रद्धा ने रूमर बॉयफ्रेंड राहुल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी तब से ही फैंस दोनों के रिलेशनशिप और प्यार में गिरफ्त होने के दावों को कंफर्म मानते हैं और अब खुद अपनी सीक्रेट डेटिंग को फोन वॉलपेपर से रिवील करती नजर आई हैं श्रद्धा कपूर दरअसल हाल ही में श्रद्धा कपूर को पेप्स ने स्पॉट किया जहां कैजुअल और नो मेकअप मेकअप लुक में भी एक्ट्रेस का चाम दिखा।
लेकिन इस बार सारी अटेंशन ग्रैब की श्रद्धा कपूर के मोबाइल वॉलपेपर ने श्रद्धा कपूर को कैप्चर करते-करते पैबस के कैमरे में एक्ट्रेस का मोबाइल भी कैप्चर हुआ मोबाइल वॉलपेपर पर श्रद्धा के साथ एक शख्स की फोटो लगी हुई है करीब और जूम करके देखने पर यह शख्स श्रद्धा के रूमर बॉयफ्रेंड राहुल मोदी जैसा दिख रहा है अब श्रद्धा की यह फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है और फैन श्रद्धा और राहुल के सीरियस रिलेशनशिप में होने के दावे भी कर रहे हैं।
फन वॉलपेपर पर लगी फोटो में श्रद्धा और रूमर शख्स काफी क्लोज नजर आ रहे हैं अब फैंस इस वायरल फोटो को श्रद्धा के बाकी वायरल पुराने फोटो से भी कंपेयर कर रहे हैं लंबे वक्त पहले श्रद्धा ने रूमर बॉयफ्रेंड राहुल गांधी के साथ एक सेल्फी पाव की एक तस्वीर शेयर करते हुए राहुल को टैग करने के साथ-साथ लिखा था क्या मैं हमेशा आपको वड़ापाव खा ने के लिए मजबूर कर सकती हूं।
अब श्रद्धा की सभी की शादी से भी जोड़ रहे हैं सोशल मीडिया पर आप की तरह फैलती इस फोटो के साथ ही श्रद्धा की शादी के कयास भी खूब सुनने को मिल रहे हैं वलब देखना होगा कि कब तक सीक्रेट डेटिंग की लुका छुपे पर फुल स्टॉप लगाकर अपने प्यार को जमाने के सामने रखेंगे।