लॉस एंजलिस की से बाल-बाल बची टीवी एक्ट्रेस छोटे पर्दे की बहू ने आंखों के सामने देखा दर्दनाक मंजर सदमे में पहुंची 35 साल की एक्ट्रेस हां लॉस एंजलिस के जंगल में भेष लगने की वजह से चारों तरफ तबाही मची हुई है खबरों की माने तो अब तक 2000 से ज्यादा लोगों के घर राख हो गए हैं इसी बीच छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस भी एल में फसे होने और बाल-बाल बचने की खबर से लाइमलाइट में आ गई हैं और फैंस की चिंता बढ़ा है ल आपको बता दें यह 35 साल की टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रूपल त्यागी हैं.
टीवी एक्ट्रेस लॉस एंजलिस की आग से बाल-बाल बची हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दो महीने के ब्रेक पर एल गई हुई ही थी और वहां पर पढ़ाई भी कर रही थी लेकिन वापस लौटते वक्त दर्दनाक मंजर देख रूपल काफी डरी हुई है और सेफली इंडिया पहुंचने के बाद अपना एक्सपीरियंस भी फैंस के साथ शेयर किया है लॉस एंजलिस की से बाल-बाल बचकर इंडिया पहुंची रूपल त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पहले मैं उन जगहों पर ही थी और अब उन जगहों को राख में बदलता देख दिल दहल गया है.
मैंने सोचा नहीं था कि इतना भयंकर रूप ले लेगी इसके बाद रूपल ने आगे बताया कि जब वह फ्लाइट में थी तो उन्होंने दूहा निकलते हुए देखा था तब एक्ट्रेस सोच रही थी कि आखिर क्या हो रहा है लेकिन जब रूपल ने मुंबई में लैंड किया तो पता चला कि कैलिफोर्निया के जंगलों में लग गई है और और यह इतनी भीषण रूप ले चुकी है कि सब कुछ राख हो गया इसी के साथ रूपल ने यह भी बताया कि लॉस एंजलिस से इंडिया लौटते वक्त वह अपने साथ कुछ चीजें याद के तौर पर लेकर आई थी.
लेकिन अब उन चीजों को देखकर एक्ट्रेस को दर्द और तकलीफ का एहसास हो रहा है बड़े खतरे से बचकर इंडिया लौटने पर रूपल ने खुद को ब्लेस्ड भी बताया साथ ही एक्ट्रेस वहां मौजूद अपने दोस्तों और क्लोज वंस के लिए वड भी होती नजर आई हैं.
रूपल ने कहा मैं वक्त पर वहां से निकल जाने के लिए खुद को धन्य महसूस करती हूं पर दुखी भी हूं कि इस मुश्किल घड़ी में वहां दोस्तों का साथ नहीं दे पाई बता दें सिर्फ रूपल ही नहीं बल्कि कई छोटे और बड़े पर्दे के सितारों के भी लॉस एंजलिस की आग में फंसने की खबर सामने आई है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का नाम भी सामने आया है.
बता दें खुद नोरा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह आग में फंस गई हैं जहां उन्हें जल्दी से आनंद फानन में निकलना भी पड़ा था नौरा के अलावा प्रीति जिंटा साथ-साथ फेमस डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी अपनी ननंद के घर को जलकर राख होने का अपडेट फैंस के साथ शेयर किया था साथ ही मदद और प्रेयर की गुहार भी की थी.