ऐश्वर्या-विक्रम का वीडियो वायरल, देखिए झलक।

दुबई में आयोजित एसआईआई एमए 2024 में ऐश्वर्या को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला वहीं चिन विक्रम को बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला इस वीडियो में चिन विक्रम की ऐश्वर्या अभिषेक की बेटी आराध्या के साथ शानदार बंडिंग कैमरे में कैप्चर कर ली गई शनिवार को आयोजित इस अवार्ड फंक्शन में चिन विक्रम की कुछ शानदार झलकियां सोशल मीडिया पर छाई रही जिसमें अभिनेता के साथ ऐश्वर्या और आराध्या नजर आ रही हैं।

वीडियो में चिन को ऐश्वर्या आराध्या से हंसी मजाक करते हुए देखा जा सकता है वीडियो में आराध्या और ऐश्वर्या को साथ बैठे देखा जा सकता है दूसरी तरफ से और ऐश्वर्या की सिटिंग रो में मौजूद कुछ लोगों से मिलते हैं फिर चिन ऐश्वर्या से मिलते हैं और उसके बाद वह आराध्या से मिलते हैं सियान बहुत ही प्यार से आराध्या को ट्रीट करते हैं और फिर जाकर ऐश्वर्या के बगल वाली सीट में बैठ जाते हैं।

सोशल मीडिया पर जियान ऐश्वर्या और आराध्या का यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वीडियो को देखने के बाद कि किसी ने अमेजिंग लिखा तो किसी ने शानदार लिखकर रिएक्शन दिया।

Leave a Comment