विक्रांत मैसी ने जहां एक तरफ फिल्मी करियर से नाता तोड़ने की खबर से सबकौ चौंका दिया था। वहीं, उसी दिन, 2 दिसंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी और सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ की। साथ ही उन्होंने पार्टी के बाकी नेताओं के साथ फिल्म देखने की बात लोगों के साथ साझा की।
साल 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर एकता कपूर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म बनाई। इसमें विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना को अहम किरदार निभाने का मौका दिया। तीनों ही पेशे से पत्रकार, जो इस घटना को अपने-अपने नजरिए से लोगों तक पहुंचाने में लगे थे। 27 फरवरी, 2002 को जो कुछ भी हुआ और उसका मुख्य आरोपी कौन रहा, सबकुछ फिल्म में दिखाया गया है।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य सांसदों के साथ 2 दिसंबर को संसद भवन में हुई इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म को देखे के बाद उन्होंने एक्स हैंडल पर इसकी तारीफ भी की। तीन तस्वीरें शेयर कीं, जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी समेत अन्य नजर आए। साथ ही ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था।
प्रधानमंत्री ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयास की सराहना करता हूं।’ इसके पहले देश के दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं ने फिल्म को देखकर उसकी तारीफ की थी और इसकी रिलीज के 16 दिन बाद पीएम मोदी द्वारा देखा जाना मेकर्स और एक्टर्स के लिए भी एक बड़ी बात है।