जब सैंकड़ों लोगों की भीड़ से सलमान ने कीया दिया मिर्जा का बचाव।

दिया मिर्जा जानी मानी एक्ट्रेस हैं इस री रिलीज के दौर में उनकी फिल्म रहना है तेरे दिल में फिर से रिलीज की गई है दिया ने अपने करियर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे का एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें सलमान खान ने भीड़ से बचाया था.

तुमको ना भूल पाएंगे फिल्म साल 2002 में आई थी जिसमें दिया मिर्ज के साथ सुष्मिता सेन भी थी रिसेंटली कनेक्ट सिने को दिए इंटरव्यू में दिया ने बताया मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी मैंने वोह फिल्म सिर्फ सलमान के लिए ही साइन की थी जब हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की तो मैं हर रोज बस उन्हें देखा करती थी मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं सच में सलमान के साथ काम कर रही हूं ।

उनके साथ काम कर रही हूं जिनकी फिल्में मैं बार-बार देखा करती थी दिया ने बताया कि कैसे एक बार वह और सलमान एक भीड़ के बीच फंस गए थे मगर सलमान ने यह शोर किया कि दिया सेफ हूं उन्होंने कहा हम राजस्थान में बिंदिया चमके चूड़ी खनके गाने की शूटिंग कर रहे थे एक दिन जब हम वापस जा रहे थे तो करीब 100 लोग हमारे पीछे आ रहे थे वो हमें फॉलो कर रहे थे वो सभी चिल्ला रहे थे सीटी बजा रहे थे सिक्योरिटी के चलते सलमान और मुझे एक ही कार में पूरी सुरक्षा के साथ भेजा गया ।

मैं कभी नहीं भूल सकती कि सलमान इस बात को श्यर कर रहे थे कि कार में सबसे पहले मैं बैठूं ताकि मैं सेफ रहूं दिया ने कहा वो मेरे लिए एक ऐसी चीज है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती मुझे लगता है ऐसे बहुत कम ही एक्टर्स हैं जो इस तरह के प्रोटेक्टिव माहौल तैयार करते हैं दिया ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि सलमान कभी किसी चीज का प्रेशर नहीं लेते उन्होंने कहा आज के समय में जो जेंडर बैलेंस सेट पर दिखता है उस वक्त ऐसा नहीं होता था उस वक्त सेट पर महिलाएं कम ही हुआ करती थी अगर वह डांसस ना हो तो वह उस वक्त की एक मेल डोमिनेटेड स्पेस हुआ करती थी मगर मुझे याद है उस वक्त सलमान बहुत प्रोटेक्टिव और केयरिंग थे।

दियार ने इसी फिल्म के सेट से एक और किस्सा सुनाया जब सलमान ने उनसे मजाक मजाक में कहा था कि दिया भी उनकी मां का रोल करेंगी दिया ने कहा हम शूट कर रहे थे राजपाल यादव के साथ और बहुत फनी सीन चल रहा था सीन के टाइम पे जो लेडी सलमान की मां का रोल प्ले कर रही थी वो भी थी वह अपने शॉर्ट का इंतजार कर रही थी सलमान ऐसे ही मुझसे कहते हैं तुमको पता है कि एक टाइम पे यह औरत जो मेरी मां बनी है वह मेरी हीरोइन हुआ करती थी मैंने कहा क्या मैं एकदम अचंभे में थी मुझे विश्वास नहीं हो रहा था मगर सलमान कह रहे थे कि वह औरत उनकी फिल्म में लीड रोल में थी उन्होंने मुझसे कहा कि एक दिन तुम भी मेरी मां का रोल प्ले करोगी दिया ने आगे कहा मैं यही सोच रही थी कि भगवान करें ऐसा दिन कभी ना आए सलमान के साथ बिताए सारे मोमेंट यह वाला किस्सा भी मुझे याद है क्योंकि यह बहुत फनी था वैसे इस फिल्म में सलमान की मां का रोल किया था निशिगंधा वार्ड ने खैर सलमान के वर्क फ्रेंड की बात करें तो वह फिलहाल सिकंदर पर काम कर रहे हैं जिसके बाद वह एटली की फिल्म में भी काम करेंगे।

Leave a Comment