इस वॉइस आर्टिस्ट ने छोड़ दी सरकारी नौकरी बोले – समय समस्या थी।

बिग बॉस’ की आवाज से मशहूर हुए वॉइस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह अब फिल्मों में भी ऐक्टिंग कर रहे हैं। जितनी उनकी आवाज दमदार है, उतनी ही ऐक्टिंग भी बेमिसाल है। केके मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स’, मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली फैन’ समेत कई वेब सीरीज में अपनी ऐक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। बीते दिनों वह एक इवेंट के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे विजय ने उनके काम और स्ट्रगल के साथ ऐक्टिंग व ओटीटी जैसे विषयों पर बात की।

मिनिस्टरी ऑफ स्टील’ में जॉब करने के दौरान मैं मुंबई शिफ्ट हो गया था। वहां एक पार्टी में मेरी मुलाकात एक दोस्त की महिला मित्र से हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि आपकी आवाज बहुत अच्छी है। उस दिन मैंने मजाक समझकर बात टाल दी लेकिन अगले दिन वह मुझे स्टूडियो लेकर गईं। वहां रेकॉर्डिंग रूम में जाकर मुझे अलग सा महसूस हुआ। लगा कि मैं यह कर सकता हूं लेकिन सबसे बड़ी समस्या थी समय।

फिर मैंने इसे करने का मन बनाया और अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर एक रेडियो में बतौर मीडिया सेल्स काम किया। करीब तीन साल जॉब करने के बाद ऐक्टिंग के लिए थिएटर में किस्मत आजमाई। मुझे तब अहसास हुआ कि मैं वॉइस ओवर आर्टिस्ट होने के साथ ऐक्टिंग भी कर सकता हूं।

थिएटर में मेरी स्टूडेंट ऐक्ट्रेस संजना सांघी रही थीं। उस वक्त संजना फिल्म ‘दिल बेचारा’ कर रही थीं, तभी मेरी मुलाकात कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई। उन्होंने मेरी आवाज की तारीफ करते हुए कहा कि आपको ऐक्टिंग भी करनी चाहिए। मैंने कहा कि आज तक तो नहीं की लेकिन मिली तो कर लूंगा।

Leave a Comment