अचानक सलमान खान से बढ़ने लगी सनिया मिर्जा की नजदीकिया सुपरस्टार के कंधे पर हाथ रखे दिखी शोएब की एक्स वाइफ पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद से ही सनिया मिर्जा जबरदस्त सुर्खियों में है सन्या को लेकर बीते दिनों खबरें भी उड़ रही थी कि यह इंडियन स्टार बॉलर मोहम्मद शामी संग शादी कर सकती है हालांकि सोनिया के परिवार ने इन सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है इस बीच सलमान के साथ भी सन्या मिर्जा का नाम जुड़ रहा है
बताते चले कि हाल ही में सन्या मिर्जा और सलमान खान ने मुलाकात की दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब सन्या मिर्जा पहले ही अपने एक्स पति और इंडियन स्टार बॉलर शामी संग अपनी शादी की खबरों को लेकर छाई हुई है वैसे यह पहली बार नहीं है जब सनिया ने सलमान से मुलाकात की हो सलमान खान और सानिया मिर्जा के बीच खास कनेक्शन है दोनों की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें इस बात की गवाही देती है अक्सर दोनों साथ में नजर भी आते हैं ऐसे में फैंस के मन में इन दिनों सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बॉलीवुड के भाईजान और सन्या मिर्जा के बीच रिश्ता क्या है बताते चले कि खुद सन्या मिर्जा इस बात को सबके सामने कबूल कर चुकी है कि सलमान खान से उनका रिश्ता कुछ खास है ।
अब हाल ही में सनिया ने जब सलमान खान से मुलाकात की तो अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया कि दोनों जल्दी शादी करने वाले हैं हालांकि किसी भी अधिकारिक बयान के आने तक यह सिर्फ अफवाह ही है वही इन अफवाहों ने फैंस के दिलों की धड़कने जरूर बना दी है।
बताते चले कि अक्सर किसी भी पारिवारिक इवेंट में सलमान खान सनिया को अपने घर पर इनवाइट करते हैं सलमान खान के परिवार के साथ सन्या की बौरी काफी शानदार है आपको बता दें कि सन्या और सलमान खान दोनों ही फैमिली फ्रेंड है बताते चले कि सनिया मिर्ज की बुक लॉन्च के मौके पर सलमान खान खुद सनिया को सपोर्ट करते दिखे थे इस खास इवेंट पर सलमान ने सनिया का पूरा-पूरा साथ दिया था वहीं सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में भी भाईजान ने अपने और करीबियों की तरह पूर्व टेनिस स्टार सनिया मिर्जा को भी इनवाइट किया था