कौन है दीपिका की बहन और क्यों रहती है फिल्मों से दूर?

दीपिका पड कोन को भला कौन नहीं जानता है लेकिन आज हम आपको उनकी नहीं बल्कि उनकी बहन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप लोग जानते होंगे सभी की मस्तानी दीपिका की बहन का नाम अनीषा पड कोन है उनका जन्म 1991 में बैंगलोर में हुआ अनीशा अपनी बहन से छोटी हैं दोनों की उम्र में 5 साल का अंतर है और पेशे से वह गोल्फ प्लेयर हैं और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।

वैसे दीपिका तो बैडमिंटन प्लेयर थी लेकिन उन्होंने फिल्मों का रुख इख्तियार किया लेकिन ऐसा माना जाता है कि उनकी बहन अनीशा का अपनी बहन की तरह बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है इसलिए व ग्लैमर की चका चौन दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं उनके एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने माउंट कर्मल कॉलेज से पढ़ाई की है गोल्फ के अलावा अनीशा को क्रिकेट हॉकी टेनिस और बैडमिंटन में भी रुचि है दोनों बहनों की परवरिश बेंगलुरु में हुई है ।

वैसे तो मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पड कोन और उज्जवला पड कोन की दोनों बेटियां अपने-अपने हुनर में माहिर हैं लेकिन अलग-अलग क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं अनीशा अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं जबकि दीपिका मुंबई में रहती हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वोह अपने परिवार के पास समय बिताने चली जाती हैं अनीशा अपनी बहन की तरह ही काफी खूबसूरत है और instagram2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं दोनों बहनें एक दूसरे पर जान छिड़क हैं और सिस्टर गोल्स देती हैं वैसे तो दीपिका जल्द ही पहले बच्चे को जन्म देने वाली है और अनीशा मासी बनने के लिए काफी एक्साइटेड है।

आप हमें कमेंट कर बताएं कैसी लगी आपको दीपिका के बहन के बारे में य अनसुनी बातें और दोनों बहनों की जोड़ी आपको कैसी लगती है क्या आप ही कभी अनीशा को मूवीज में देखना पसंद करेंगे?

Leave a Comment