12 साल बड़े शादीशुदा डायरेक्टर के प्यार में पड़ी एक्ट्रेस, बीवी को अफेयर की लगी भनक फिर…

बॉलीवुड फिल्म्स में ही नहीं बल्कि फिल्म शूट होते वक्त भी मूवी सेट पर अक्सर ऐसे किस्से हो जाते हैं जिन्हें लोग सालों साल याद रखते हैं और ऐसा ही एक किस्सा फिल्म रंगीला के सेट पर भी हुआ था जो कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आग की तरह फैल गया था और इस बात का बुरा असर पड़ा था बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के फिल्मी करियर पर तो चलिए बिना देर किए बताते हैं आपको उस किस्से के बारे में अब जैसा कि सभी जानते हैं कि एक दौर में बला की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का पूरा बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश दीवाना था और इसी में फिल्म मेकर राम गोपाल का भी नाम था।

आखिर शादीशुदा राम अपना दिल उन्हीं की फिल्म की हीरोइन उर्मिला मा तोगर को जो दे बैठे थे वह उनकी खूबसूरती पर इतना पागल हो गए थे कि उन्होंने अपनी एक नहीं बल्कि अपनी आने वाली सारी फिल्मों में एक्ट्रेस को कास्ट करने का फैसला ले लिया था इस बात का फैसला उन्होंने खुद अपनी बायोग्राफी गन एंड थिंग्स द स्टोरी ऑफ माय लाइफ में किया है वहीं जब राम गोपाल की बीवी रत्ना वर्मा को उनके पति और एक्ट्रेस के अफेयर के बारे में पता चला तो वह गुस्से में आग बबूला हो गई थी और एक दिन उनकी बीवी फिल्म रंगीला के सेट पर पहुंची और वहां उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका नजारा देख सब दंग रह गए आखिर राम गोपाल की बीवी ने गुस्से में सेट पर ही एक्ट्रेस का शूट बीच में रुकवा करर जोरदार और इस चाटे का असर ना सिर्फ उर्मिला के गाल पर हुआ बल्कि इसकी वजह से उनके करियर की गाड़ी भी बीच में ही रुक गई क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला ने रामगोपाल के साथ काम करने के चक्कर में किसी और डायरेक्टर को भाव ही नहीं दिया और इसी वजह से जब राम गोपाल ने उर्मिला को फिल्मों में लेने से मना किया।

तो किसी और डायरेक्टर ने भी एक्ट्रेस को काम नहीं दिया जिस वजह से उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलना बंद हो गई थी और सिर्फ उर्मिला मातोंडकर पर ही इस कीचड़ की छीट नहीं आई थी बल्कि साथ ही साथ राम गोपाल की निजी जिंदगी भी इसके हते चढ़ गई थी यह मामला इतना गर्मा गया था कि राम गोपाल और उनकी बीवी रत्ना वर्मा ने एक दूसरे से तलाक लेने का ही फैसला ले लिया।

बात फिल्म मेकर राम गोपाल और उर्मिला मातोंडकर की इश्क की कहानी की करें तो 12 साल की एज गैप होने के बाद भी इन दोनों का प्यार इस हद तक था कि उन्होंने अपने ऑफिस में एक स्पेशल रूम बनवा रखा था जिसमें सिर्फ उर्मिला की ही तस्वीरें लगी हुई थी वो उर्मिला को अपने लाइफ में खास जगह देना चाहते थे और वह चाहते थे कि उनके अफेयर की खबरें किसी को भी पता ना चले लेकिन दोनों में से कुछ भी नहीं हो पाया और आखिर में उन्होंने अपनी बीवी से तलाक ले लिया।

Leave a Comment