खुद को साद भी बताते बताते 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर महाकुंभ में कई घंटों की प्रक्रिया के बाद ममता कुलकर्णी से बनी ममता नंदगिरी जी हां साल 2025 के महाकुंभ में कई लोग सुर्खियां बटोर नजर आए हैं आईआईटी बाबा से लेकर खूबसूरत साधवी के साथ साथ माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा ततक ने अपने अपने अनोखे अंदाज से खूब श्रद्धालु का ध्यान अपनी तरफ खींचा लेकिन अब 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में किनर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनकर सभी को हैरान कर दिया है.
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद अब ना सिर्फ ममता का रूप बदला है बल्कि नाम भी बदल गया है बता दें ममता अपने नए नाम ममता नंदगिरी से जानी जाएंगी आज 24 जनवरी की शाम ममता ने संगम पर पिंडदान भी किया साथ ही शाम 6:00 बजे किन्नर अखाड़े में उन का पट अभिषेक कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसकी सारी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए ममता कुलकर्णी से ममता नंदगिरी बनी है.

साथ ही आज से ममता किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के रूप में जानी जाएंगी इस दौरान ममता ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अंबा नंद गिरी से भी मुलाकात की जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती नजर आ रही है वायरल फोटो में आप देख सकते हैं भगवा चोला माथे पर तिलक गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला इस अवतार में ममता कुलकर्णी साधवी के रूप में महाकुंभ में नजर आई बी टाउन की एक्स एक्ट्रेस का यह रूप देखकर फैं सरप्राइज हुए.

लेकिन कुछ फैंस ममता के इस फैसले की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं बताते चले ममता पिछले 25 साल से शोबिज की दुनिया से दूर जी रही थी मुंबई छोड़ ममता दुबई में 25 सालों से साधवी के तौर पर अपनी जिंदगी बिता रही थी और साल 2025 के महाकुंभ के लिए ही ममता कुलकर्णी इंडिया वापस आई थी खुद को लंबे वक्त से सातवी बताने वाली ममता कुलकर्णी आज की नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई है पूरी तरह से सन्यासी बन ना सिर्फ ममता का लुक बदला है बल्कि अंदाज के साथ-साथ नाम भी बदल गया है.