भाई लव ने फैमिली पिक्चर से बहन को हटाया तो शादी में उथल पुथल की बात करती दिखी शतु गन की बिटिया वेडिंग के अनसीन पिक्चर्स में रोती दिखी सोनाक्षी पति जहीर को लेकर तस्वीर के जरिए बताई कहानी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनाक्षी सेहा की शादी के हुए अब काफी दिनों का समय बीत गया है लेकिन चतु घन की लाडली की वेडिंग के चर्चे गॉसिप्स के गलियारों में खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ जाते हैं तो कभी सोनाक्षी अपने बेबाक अंदाज से लोगों का मुंह बंद कराती नजर आती है और ठीक कुछ ऐसा ही इस बार भी सोनाक्षी ने किया है।
एक दिन पहले जहां सोना के बड़े भैया लव सेन्हा ने बहन को फैमिली फोटो से हटाया तो अब अपनी वेडिंग के अनसीन पिक्चर्स को शेयर कर सोनाक्षी ने बातों ही बातों में अपना जवाब दे दिया है दरअसल सोनाक्षी ने अपनी ऑफिशियल सा एक कहानी भी बताई जो पहली फोटो सोनाक्षी ने पोस्ट की उसमें जहीर शाहरुख खान के आइकॉनिक स्टाइल में अपनी बाहे फैलाए खड़े नजर आ रहे हैं तो सोनाक्षी उन्हें बड़े ही प्यार से थामे दिख रही हैं।
दूसरी फोटो ब्लैक एंड वाइट थीम पर रही जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं पहली और दूसरी तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने इसकी कहानी का जिक्र कैप्शन में करते हुए लिखा 2017 से अपनी धुन में पहली फोटो अब मेरा वॉलपेपर है जो तीसरी फोटो सुनाक्षी ने शेयर की उसमें वह वेडिंग रिसेप्शन से पहले तैयार होती नजर आई तो फोर्थ पिक्चर में जहीर अपनी दुल्हनिया को रेडी होते देख खुशी से फूले नहीं समाए।
इनकी कहानी बताते हुए सुनाक्षी ने लिखा हीरो अपनी हीरोइन को उसके ड्रीम रोल के लिए तैयार होता हुआ देख रहा है और क्योंकि इस प्रोसेस में बहुत शांति है तो बेशक उसने हंसाने के लिए कुछ सिली बात कहकर इसे डिस्टर्ब किया फिफ्थ फोटो में सोनाक्षी अपने फोन से जहीर को कुछ सुनाती हुई दिख रही है।
तो सिक्सथ पिक्चर में जहीर अपनी बीवी को किस करते हुए दिख रहे हैं सोनाक्षी ने इनकी कहानी बताते हुए लिखा जहीर के फेवरेट शाहरुख खान के वॉइस नोट को सुनते हुए जिन्होंने हम दोनों को खास दिन के लिए बहुत सारा प्यार और बधाई भेजी एक फोटो के पीछे की कहानी बताते हुए सुनाक्षी बोली आपने कभी सुना कि दुल्हन अपने दूल्हे से पहले तैयार हो गई दुल्हन पहली बार अपनी मांग में सिंदूर देख रोई भी पिक नंबर एट की कहानी बताकर सोनाक्षी कहती है जोकि दुल्हन रेडी थी तो दूल्हे को देखने चली गई।
नाइंथ और 10थ फोटो में सोनाक्षी जहीर एक दूसरे का हाथ था में अपनी नई जिंदगी का स्वागत करते दिख रहे हैं इसकी कहानी बताते हुए सुनाक्षी ने लिखा एक गहरी सांस उस पल को देखने के लिए जब हम अपना घर बसा रहे हैं क्या दिन था 23 जून 2024 व फोटोस के शुरुआती कैप्शन में सुनाक्षी ने शादी की उथल-पुथल का भी जिक्र किया साथ ही यह भी कहा कि इन सब में से आपको बेस्ट मोमेंट्स निकालने होते हैं बता दें कि 23 जून को ही सुनाक्षी सिन्हा और जहीर एक बार शादी के बंधन में बंधे हैं भले ही कपल ने ग्रैंड वेडिंग ना की हो।
लेकिन दोनों की शादी लाइमलाइट में खूब रही इस दौरान एक्ट्रेस को कभी ट्रोलिंग सहनी पड़ी तो कभी सोनाक्षी की परिवार संग अनबन की खबरें आई लेकिन कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला हालांकि उनके भाई लव सिन्हा अब भी सोनाक्षी से थोड़े नाराज लग र हैं आए दिन अपने किसी ना किसी बयान और यहां तक कि सोशल मीडिया पोस्ट जरिए व बहन संग अनबन का इशारा जमाने को दे ही देते हैं।