सबा को छोड़ एक्स बीवी संग दिखे ऋतिक एक ससुराल में डिनर करने पहुंचे एक्टर पार्टी में नजर नहीं आई 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान रहे मौजूद तो लोगों ने लगा डाले ग्री गॉड के ब्रेकअप के कयास बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की सुजैन खान संग शादी को टूटे हुए भले ही कई सालों का वक्त बीत गया हो लेकिन इनके बीच एक म्यूचुअल बॉन्डिंग आज भी बनी हुई है।
चाहे फिर इसे इन्होंने अपने दोनों बेटों की खातिर ही बनाया हुआ हो तलाक होने के बाद भी अक्सर इस एक्स कपल को एक साथ स्पॉट किया जाता है और ऐसा ही एक बार फिर हुआ है बीती शाम ऋतिक को अपनी एक्स बीवी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान के साथ स्पॉट किया गया एक्स कपल की इस जोड़ी को एक साथ डिनर करते देखा गया।
खास बात तो यह रही कि डिनर का यह कार्यक्रम ऋतिक की एक ससुराल में रखा गया था तो अब इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं इन पिक्चर्स में रितिक की एक्स पीवी सुजैन खान के पेरेंट्स और भाई जायद खान भी नजर आए तो सुजैन के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर अर्सलान गोनी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
ऋतिक अपने एक साले साहब जायद संघ चिल मूड में दिखाई दिए तो जैसे ही सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को यूजर्स ने देखा तो लोगों का ध्यान रितिक की गर्लफ्रेंड और मॉडल सिंगर सबा आजाद की गैर मौजूदगी पर जा टिका भाई आखिर इस डिनर पार्टी में सभा कहीं नजर जो नहीं आई यही वजह रही कि लोगों ने इसे लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
कुछ यूजर्स ने तो यह कयास तक लगा लिए हैं कि ऋतिक और सबा का ब्रेकअप हो गया है तभी तो इन पिक्चर्स को देख एक शख्स ने कमेंट किया इनका सही है तलाक लेते ही क्यों है फिर एक यूजर ने लिखा तलाक लेने की जरूरत ही नहीं है जब बाद में यूं ही मिलना हो तो एक ने पूछा वेर इज सबा ब्रेकअप हो गया क्या एक और का कहना रहा सबा तो दिखी नहीं यह उनके बिना ही आ गए अब लोग जहां इस तरह की बातें कर रहे हैं।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था जब ऋतिक और सुजैन यूं एक साथ पार्टी करते दिखे हो अक्सर ही इस एक्स कपल को साथ में स्पॉट किया जाता है दोनों को देख यकीन नहीं होता कि इनका तलाक हुए लंबा अरसा बीत चुका है आखिर ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों के पेरेंट्स के साथ-साथ एक दूसरे को अच्छा दोस्त जो मानते हैं वहीं ऋतिक सभा के अलग होने की खबरों में कितनी सच्चाई है यह अभी कहा नहीं जा सकता आपको बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें भी टाउन का हिस्सा बनी थी कि ऋतिक से अलग होने के बाद अब सुजैन फिर से अपना घर बसाने वाली है और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी से वह जल्द शादी भी कर सकती है हालांकि सुजैन और अर्सलान ने इन खबरों को अभी तक कंफर्म नहीं किया है।
गौरतलब है कि रितिक और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई दोनों ने 2014 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था रिहान और रिदान दोनों सुजैन और ऋतिक के बेटे हैं तलाक के बाद सुजैन और रितिक दोनों मिलकर अपने बच्चों की को पेरेंटिंग कर रहे हैं जहां तलाक के कुछ साल बाद सुजैन ने अरसलान गोनी को डेट करना शुरू कर दिया था तो रितिक ने एक्टस स आजाद के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था ।