क्या खान खानदान में गूंजने वाली है नन्हे मुन्ने की किलकारी क्या जल शूरा खान सुनाएंगे खुशखबरी 56 साल की उम्र में फिर से पापा बनेंगे अरबाज शादी के 6 महीने बाद ही आने वाली है गुड न्यूज़ क्लिनिक के बाहर हुए स्पॉट तो शुरू हो गई चर्चा गॉसिप्स के गलियारों में इन बातों ने इस वक्त जमकर सुर्खियां बटोरी हैं भाई आखिर ऐसी चर्चा जो है कि बॉलीवुड की खान फैमिली में सबसे छोटे मेंबर की एंट्री होने वाली है कहा आ रहा है कि सलीम खान की बहू और अरबाज खान की दूसरी बीवी शूरा खान प्रेग्नेंट है।
जी हां सोशल मीडिया पर यह दावा जोरो शोरों से किया जा रहा है खबरें हैं कि शूरा और बास शादी के 6 महीने बाद ही अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं और जल्द ही यह जोड़ी पेरेंट्स क्लब में शामिल होने वाली है खास बात तो यह है कि यह चर्चा यूं ही शुरू नहीं हुई बल्कि इन बातों को करने का मौका तो खुद अरबाज और शूरा ने ही सारे जमाने को दिया है वो भी बीते दिन एक साथ क्लीनिक पहुंचकर जी हां मंगलवार सुबह ही जहां बाज मुंबई लौटे और दौड़ लगाकर शूरा उन्हें रिसीव करने भी पहुंची तो एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद इस जोड़ी को बीते दिन ही एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल भी हुई तो इस नजारे ने इन बातों को करने का मौका दे दिया कि यह दोनों जल्द ही फैंस को गुड न्यूज़ देने वाले हैं।
तभी तो इन दोनों की तस्वीरें देख एक शख्स ने कमेंट किया लो जी यह भी गुड न्यूज़ देंगे एक यूजर ने कहा मतलब अरबाज 56 की एज में पापा बनेंगे एक दूसरे यूजर ने पूछा शूरा प्रेग्नेंट है क्या एक और ने कहा जूनियर खान की एंट्री हो रही है गाइस एक शख्स का कहना रहा अरहान इज गोइंग टू हैव अ सिबलिंग जहां कई और लोग भी इसी गुड न्यूज की बातें कमेंट्स के जरिए कर रहे थे तो मिसेस खान ने खुद इन्हीं बातों को गलत भी बता दिया और क्लीनिक से बाहर निकलने के बाद पेप्स के गुड न्यूज़ के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ इंकार कर दिया अब शूरा के आंसर ने तो यह क्लियर कर दिया है कि वह अभी कोई गुड न्यूज़ नहीं देने वाली है हालांकि लोग फिर भी ऐसा मान रहे हैं कि वह बस अभी अनाउंस नहीं करना चाहती और वह अपना बेबी एक्सपेक्ट कर रही है यहां आपको यह बता दें कि यह चर्चा पहले भी हो चुकी है कि शूरा पहले से ही एक बेटे की मां है और उन्होंने अरबाज संग दूसरी शादी की थी।
हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी इन खबरों को कभी कंफर्म नहीं किया बहरहाल अब लोगों के कयास कितने सच हैं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा लेकिन अगर ऐसा वाकई होगा तो अरबाज 56 की उम्र में दोबारा पापा बनेंगे उनके बेटे अरहान को एक सिबलिंग मिलेगा और खान खानदान में भी लंबे अरसे के बाद नन्ने मुन्ने की किलकारी गूंजे गी सलीम और सलमा फिर से दादा दादी बन जाएंगे बात अरबाज और शूरा की करें तो इस जोड़ी ने बीते साल क्रिसमस के मौके पर अचानक निकाह कर सबको चौका दिया था।
अरबा शूरा की उम्र में पूरे 25 साल का फासला है तो दोनों ने कुछ समय तक डेट करने के बाद एक दूसरे को अपना हमसफर बनाया था शूरा के आने से खान परिवार को पहली मुस्लिम बहू भी मिली थी