सुनाक्षी ने शेयर की हनीमून की रोमांटिक पिक्चर्स पति संग स्विमिंग पूल में कोजी होती दिखी न्यूली वेट कपल बाली पहुंचा है हनीमून मनाने लोग बोले पिता अस्पताल में बेटी हनीमून पर सुनाक्षी सिन्हा और जहीर इक्वाल शादी के 9 दिन बाद हनीमून मनाते दिखे सुनाक्षी और जहीर दोनों ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक य तस्वीरें दोनों के हनीमून के दौरान ही ली गई हैं।
हालांकि दोनों कहां वेकेशन मना रहे हैं इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों बाली पहुंचे हैं वहीं सोनाक्षी की हनीमून वाली पिक्चर्स देख कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी क्लास भी लगा रहे हैं लोगों का कहना है कि सोनाक्षी कैसी बेटी है कि उनके पिता अस्पताल में भरती हैं लेकिन वह हनीमून मना रही हैं जी हां मंगलवार की शाम सुनाक्षी ने अपनी स्टोरीज में जहीर के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए कई तस्वीरें शेयर की तस्वीरों में जहीर और सोनाक्षी किसी हाई राइज बिल्डिंग की स्विमिंग पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं।
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा खूबसूरत सनसेट इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया तस्वीरों में कपल ढलती शाम का लुफ्त पूल में उठाते हुए दिख रहा है सुनाक्षी और जहीर ने एक दो नहीं बल्कि कई तस्वीरें शेयर की हैं और इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का साथ एंजॉय करते दिख रहे हैं जहीर ने भी सुनाक्षी की तस्वीरों को री शेयर करते हुए एक रोमांटिक कैप्शन लिखा उन्होंने सनसेट को सोनाक्षी की खूबसूरती के आगे फीका बताते हुए लिखा कि मैंने इनसे ज्यादा खूबसूरती देखी है जहीर ने हंसे जा रही हैं वहीं एक और तस्वीर में जहीर सुनाक्षी लिफ्ट के अंदर सेल्फी क्लिक करते दिखे ।
दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे थे एक तरफ सोनाक्षी हनीमून पर है वहीं उनके पिता शत्रुगन सिन्हा अब तक अस्पताल में हैं यह कहा जा रहा है कि सोनाक्षी के पिता अस्पताल में ही भर्ती थे और उससे पहले ही वह हनीमून पर रवाना हो गई बेटी की शादी के 5 दिन बाद ही शत्रुघन सेना हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे बताया जा रहा है कि शत्रुघन सिन्हा के कमर में चोट आई है और वह गिर पड़े थे हालांकि पहले ही दिन सुनाक्षी और जहीर उन्हें देखने भी पहुंचे थे लेकिन उसके बाद कपल हनीमून पर रवाना हो गया सुनाक्षी सिन्हा की हनीमून वाली पिक्चर्स पर यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने दोनों की रोमांटिक पिक्चर देख लिखा इसके पिता हॉस्पिटल में है एक और यूजर का कमेंट देखने को मिला पिता अस्पताल में भरती हैं थोड़ा शर्म कर लेती सुनाक्षी बेटी इसी बीच एक और नेटीजन ने कमेंट किया बाप हॉस्पिटल में है हनीमून मनाना जरूरी है सुनाक्षी की इन तस्वीरों को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है जहां कई लोग इनकी रोमांटिक तस्वीरें देख खुश हैं तो वहीं कुछ लोग सुनाक्षी पर बरस रहे हैं कि पिता के हॉस्पिटल से बाहर आने से पहले ही बेटी हनीमून पर रवाना हो गई।
हालांकि यह खबर भी आई है कि सुनाक्षी के पिता मंगलवार शाम को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं और उनके हॉस्पिटल से से बाहर आने के बाद ही सुनाक्षी ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं सुनाक्षी हनीमून पर है और इसी बीच इनके बड़े भाई लव सिन्हा ने एक बड़ा खुलासा किया उन्होंने शादी ना अटेंड करने पर भी चुप्पी तोड़ी है लव सिन्हा ने कहा कारण बहुत साफ है कि मैं इसमें क्यों शामिल नहीं हुआ और चाहे कुछ भी हो मैं कुछ लोगों के साथ नहीं जुडू मुझे खुशी है कि मीडिया के एक सदस्य ने पीआर टीम द्वारा पेश की जा रही रचनात्मक कहानियों पर भरोसा करने के बजाय अपनी रिसर्च की।
बता दें सोनाक्षी और जहीर करीब 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 23 जून को दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंद गए इसके बाद 23 जून की रात को ही मुंबई के बेस्टियन रेस्टोरेंट में कपल ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी थी जिसमें सलमान खान रेखा काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।