दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि कई दफा मैन प्लेबैक सिंगर से ना गवाते हुए फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर उसी फिल्म के एक्टर या एक्ट्रेस से गाना गवा देते हैं और उनका यह एक्सपेरिमेंट सफल भी हो जाता है और वह गाना खूब कामयाब हो जाता है और इसलिए पुराने जमाने से लेकर अब तक भी यह चैन चलता आ रहा है और कई एक्टर और एक्ट्रेस प्लेबैक सिंगिंग कर चुके हैं और दोस्तों इसी कड़ी में एक नाम और भी है और वह नाम है।
सुपरस्टार आमिर खान का दोस्तों आमिर खान ने भी अपनी एक फिल्म के लिए अपनी आवाज दी थी और दोस्तों वो गाना बहुत जबरदस्त कामयाब भी हुआ था और लोगों की जुबा पे ऐसा चढ़ा कि आज भी लोग उसे किसी ना किसी खास वजह पे या खास मौके पे गुनगुनाते हुए नजर आ जाते हैं तो चलिए जान लेते हैं कौन सी थी वो फिल्म और कौन सा था व गाना जिसमें आमिर खान ने अपने ही लिए प्लेबैक सिंगिंग की थी।
दोस्तों बात है सन 1998 की जब रिलीज हुई फिल्म गुलाम जिसमें मुख्य भूमिका में नजर आए आमिर खान रानी मुखर्जी दीपक तिजोरी और सक्सेना आंखों से तूने ये क्या कह दिया फिल्म का डायरेक्शन किया मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने और दोस्तों यह फिल्म 1998 में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में कुछ-कुछ होता है प्यार तो होना ही था सोल्जर प्यार किया तो डरना क्या और बड़े मियां छोटे मियां के बाद छठे नंबर पर रही जादू है तेरा ही जादू।
दोस्तों फिल्म जबरदस्त कामयाब हुई और इसमें आमिर खान और रानी मुखर्जी के काम की खूब सराहना भी हुई लेकिन दोस्तों साथ ही साथ इस फिल्म की कामयाबी की एक और वजह भी थी और वह वजह थी इस फिल्म का म्यूजिक दोस्तों गुलाम का म्यूजिक जतिन ललित ने दिया था और इस फिल्म में टोटल छह गाने थे जिनके लिए कुमार सानू उदित नारायण अल्का यागनिक और आमिर खान ने प्लेबैक सिंगिंग की थी साथ जो तेरा अब नाम मोहब्बत के दोस्तों इस फिल्म के सभी गाने जबरदस्त कामयाब हुए और लोगों की जुबा पर चढ़कर बोले।
लेकिन दोस्तों इसी फिल्म का एक गाना उन सभी गानों से ज्यादा कामयाब हुआ और उस गाने को आमिर खान ने गाया था दोस्तों आमिर खान ने पहली बार प्लेबैक किया था और उनका पहला ही गाना इतना जबरदस्त कामयाब हो जाएगा उन्होंने सोचा भी नहीं था दोस्तों उस गाने को लिखा था मशहूर गीतकार समीर ने गाने को गाया था आमिर खान और अल्का यागनिक ने और दोस्तों वह गाना था यह वाला ए क्या बोलती तू दोस्तों यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर छाया रहता है अल्का यागनिक के साथ आमिर खान की जुगल बंद भी ऑल टाइम फेवरेट बनी हुई है आमिर खान का आती क्या खंडाला सबसे पसंदा गानों में से एक है।
आमिर खान की आवाज में यह गाना फैंस को आज भी बेहद खुशी देता है दोस्तों इस गाने का जादू ऐसा चला कि 1998 से लेकर आज भी इसके चाहने वाले लाखों करोड़ों है और दोस्तों अब भी किसी खास वजह या खास मौके पर यह गाना बसता हुआ नजर आ ही जाता है।