ये तस्वीर देखकर भले आपको नाम याद ना आ रहा हो लेकिन ये आंखें ये होंठ ये खूबसूरत चेहरा आज भी यकीनन आप भूले नहीं होंगे दिल थाम कर बैठिए क्योंकि जब आज 22 साल बाद आपको पता चलेगा कि यह हीरोइन किस हाल में है तो सुनकर थोड़ा बुरा लगेगा साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म मेरे यार की शादी हर यंगस्टर के दिल पर छा गई थी।
फिल्म में उदय चोपड़ा और जिम्मी शेरगिल के बीच लॉन्च हुई थी ट्यूलिप जोशी जो रातों-रात लोगों के दिलों की धड़कन बन गई थी हर दुकान पर उनकी बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी होती थी हर पार्लर में उनकी फोटो जरूर मिला करती थी ट्यूलिप का डेब्यू बहुत दमदार रहा और आलम यह हुआ कि उनके आगे फिल्मों की लाइन लग गई इसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर के साथ दिल मांगे मोर और कुनाल खेमू के साथ सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया।
लेकिन इतनी खूबसूरत लड़की चार-पांच फिल्मों के बाद ऐसी गुमनाम हुई कि फिल्मों में उसकी परछाई तक नहीं देखने को मिली कहते हैं कि बड़ी हीरोइनों की जलन ट्यूलिप का करियर खा गई उन्हें जानबूझकर फिल्मों में टिकने नहीं दिया गया ट्यूलिप ने साउथ में भी हाथ-पैर मारे लेकिन नतीजा शून्य रहा लेकिन आज 22 साल बाद ट्यूलिप लोगों के सामने आई हैं ट्यूलिप ऐसी जिंदगी जी रही हैं जिसमें कोई ग्लैमर नहीं है जिसमें कोई दिखाव पन नहीं है फिल्मों में काम ना मिलने की वजह से ट्यूलिप ने इंडस्ट्री छोड़ दी और कैप्टन बिजनेसमैन विनोद नायर से शादी कर ली।
शादी के बाद पति-पत्नी ने कंसल्टिंग फर्म किमाया की शुरुआत की इस कंपनी के लिए उन्होंने दिन रात एक कर दिया आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक देखते ही देखते यह कंपनी 00 करोड़ की बन गई है ट्यूलिप ना सिर्फ एक सक्सेसफुल वुमेन बन गई हैं बल्कि वह एक ज्योतिषी भी हैं ट्यूलिप ने वैदिक एस्ट्रोलॉजी लाइफस्टाइल कंसल्टेशन की पढ़ाई की और बॉलीवुड से निकलने के बाद अपना दोबारा करियर बनाया ट्यूलिप भले ही बॉलीवुड में अपना करियर ना बना सकी हो।
लेकिन आज वह दुनिया भर के लोगों की जिंदगी संवार रही हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि 22 साल बाद खूबसूरती यूं ही बरकरार है कि उनकी उम्र मानो थम सी गई हो उन्होंने अपने आप को बहुत मेंटेन किया है।