अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने नही दी जया और अमिताभ को एनिवर्सरी की बधाई।

मां बेटे अभिषेक बच्चन और जया बच्चन आमने-सामने आ गए हैं बच्चन परिवार में कुछ ऐसा घटा है जिसने टेंशन बढ़ा दी है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं 3 जून को दोनों की शादी की सालगिरा थी लेकिन अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर उन्हें विश नहीं किया।

ऐश्वर्या तो वैसे भी जया से दूरी बनाकर रखती हैं जया को देखते ही वह इधर-उधर हो जाती हैं उनके और जया के बीच पिछले दिनों खूब मनमुटाव की खबरें सामने आई इसलिए उन्होंने दोनों को सालगिरह की बधाई नहीं दी हालांकि अमिताभ की नातिन नव्या ने इस मौके पर नानी जया और नाना अमिताभ को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जरूर विश किया वहीं दूसरी तरफ बेटी श्वेता बच्चन ने भी अपने माता-पिता को बधाई नहीं दी।

अभिषेक हर साल अमिताभ और जया को एनिवर्सरी पर जरूर विश किया करते थे अभिषेक की यह पिछले साल की ही पोस्ट है जो उन्होंने एनिवर्सरी पर अमिताभ और जया के लिए लिखी थी दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वक्त से बच्चन परिवार बहुत नेगेटिविटी झेल रहा है जरा जरा सी बात पर लोग परिवार को ट्रोल करने लगते हैं खासकर जया बच्चन का नाम सुनते ही पब्लिक भड़क जाती है इस मौके पर परिवार ट्रोलिंग नहीं चाहता था इसलिए जया अमिताभ को विश नहीं किया गया बच्चन फैमिली में मनमुटाव की खबरें पिछले चार-पांच महीनों से खूब चल रही हैं खासकर जया और ऐश्वर्या के बीच का विवाद तो सामने दिख चुका है।

दोनों एक दूसरे से बिल्कुल बात नहीं करते अभिषेक इस मामले में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं अब सच क्या है कोई नहीं जानता लेकिन अमिताभ और जया को एनिवर्सरी विश ना करके भी बच्चन परिवार सुर्खियों में आ गया है।

Leave a Comment