एनुअल फंक्शन में अमिताभ से दूरी बनाती दिखी बहु ऐश्वर्या शाहरुख करण सुहाना के साथ किया डांस बहू ने किया इग्नोर तो देखते रह गए ससुर अमिताभ अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा।
किंग खान शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या करीना करण जौहर विद्या वालन रोहित शर्मा गौरी खान सोहाना जैसे बड़े-बड़े स्टार्स इस फंक्शन में शामिल हुए स्कूल के फंक्शन में स्टार्स के बच्चों ने जबरदस्त परफॉर्म किया एक तरफ आराध्या ने जहां अपनी परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया तो वहीं शाहरुख के बेटे अब्राम ने भी अपने एक्टिंग स्किल्स दिखा दिए।
तैमूर ने भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया फंक्शन के एंड में शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम का गाना बजाया गया जिस पर बच्चों के साथ सेलिब्रिटीज भी नाचने लगे एक तरफ जहां ऐश्वर्या शाहरुख सोहाना और करण जोहर के साथ डांस करती रही तो वहीं अमिताभ अभिषेक बच्चन के साथ नाचते रहे अमिताभ की कई बार ऐश्वर्या पर नजरें गई।
लेकिन ऐश्वर्या ने उनकी तरफ नहीं देखा और शाहरुख के साथ नाचने में मग्न रही प्रोग्राम के दौरान भी ऐश्वर्या अमिताभ से दूर बैठी रही ऐश्वर्या जब कार्यक्रम में पहुंची तो वह अलग कार से अपनी मां वृंदा के साथ आई थी हालांकि जाते हुए वह अभिषेक बच्चन के साथ गई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐश्व ने अब अपना ससुराल छोड़ दिया है और वह अपनी मां के घर चली गई हैं।
इससे पहले द आर्चीज के मौके पर ऐश्वर्या अमिताभ और जया से ऐसे ही दूरी बनाती दिखी थी इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि बच्चन परिवार के खराब होते रिश्ते अब ऐसे मौके पर सामने भी आने लगे हैं।