ऐश्वर्या राय ने लिया सास जया बच्चन से बेज्जती का बदला।

बच्चन परिवार से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन का झगड़ा खुलकर दुनिया के सामने आ गया है ऐश्वर्या ने अपनी सास जया बच्चन से इग्नोर करने का बदला ले लिया है।

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जलसा के अंदर शोले फट गए ऐश्वर्या ने अपनी सास को ऐसे चाय में मक्खी की तरह निकाल कर फेंका कि देखकर लोग भी सन्न रह गए पिछले दिनों ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या पेरिस फैशन वीक में पहुंची थी।

इन दोनों के बाद जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता और नातिन नव्या के साथ भी पैरिस फैशन वीक में पहुंची ऐश्वर्या ने यहां रैम पर वॉक किया लेकिन वहीं मौजूद जया और शोता ने उन्हें इग्नोर कर दिया लेकिन जब उसी रैम पर नव्या चली तो जया और श्वेता ने खुशी मनाई इसके बाद श्वेता बच्चन ने नव्या के नाम पर एक पोस्ट भी लिखा और उन्होंने इसमें ऐश्वर्या और आराध्या का जिक्र तक नहीं किया।

इसके बाद श्वेता जया और नब्या को काफी ट्रोल भी किया गया और इस बात का अंदाजा लगाए गया कि सास बहू और ननद के रिश्ते बिल्कुल ठीक नहीं हैं इस बात से ऐश्वर्या भी खुन्नस खाए बैठी थी कल अमिताभ का जन्मदिन था इस मौके पर पूरा बच्चन परिवार इकट्ठा हुआ जन्मदिन पर ऐश्वर्या की ननद श्वेता ने एक फोटो शेयर की जिसमें अमिताभ जया आराध्या नव्या और अगस्त्य नजर आ रहे हैं इस फोटो के साथ श्वेता ने अमिताभ के लिए एक बर्थडे मैसेज भी लिखा इसके बाद ऐश्वर्या ने भी अमिताभ को ऐश्वर्या ने सबको इग्नोर कर दिया।

यह बात पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में है कि ऐश्वर्या के रिश्ते उनकी सास ननद और नब्या से बिगड़ गए हैं सब एक दूसरे को इग्नोर करने पर लगे हुए हैं जो लड़ाई घर तक सीमित थी अब वह खुलकर दुनिया के सामने आने लगी है।

Leave a Comment