टॉयलेट साफ करती थीं ये एक्ट्रेस,एक गाने से बदली किस्मत।

किंग खान के साथ कई बड़ी हीरोइनों ने काम किया है. माधुरी, काजोल से लेकर दीपिका, अनुष्का, कटरीना तक एक्टर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है किंग खान की एक हीरोइन ऐसी भी है तो एक्टिंग करने से पहले मॉल में टॉयलेट साफ किया करती थी. जी हां, इस एक्ट्रेस का गुजारा मॉल में सफाई करके होता था. वहीं आज ये एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन बन गई है. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस और किस फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आई थी.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान की माहिरा खान हैं, जो शाहरुख के साथ साल 2017 में आई फिल्म रईस में नजर आई थी. एक्ट्रेस आज भले ही पाकिस्तान की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में कई परेशानियों का सामना किया है. फुशिया मैगजीन को दिए इंटरव्यू में माहिरा ने अपेन स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताते हुए कहा- ‘मैंने वहां बातें शेयर कीं जहां मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि मैंने जीवन में कठिन समय भी देखा. मैंने एलए में अपने समय के दौरान फर्श साफ किया है और टॉयलेट भी साफ किए हैं. यह जर्नी आसान नहीं रही, लेकिन बहुत अच्छी थी।

बता दें, माहिरा खान पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक है, उन्होंने कई शोज और फिल्मों में काम किया है. एक बार एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एक्टिंग करना का सपना माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को देखकर आया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘माधुरी दीक्षित की फिल्म बेटा का गाना ‘धक धक करने लगा’ मुझे बहुत पसंद है. इस गाने के बाद ही मैंने एक्टिग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा’

Leave a Comment