हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने सशक्त अभिनय के जरिए उन्होंने कामयाबी की जो बुलंदियां हासिल की वो हर किसी को नसीब नहीं हो पाती हैं 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था उन्हें बचपन से ही एबिन अशोक था फिल्मों में उनके आने का किस्सा बेहद रक है।
यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर के बैनर तले 1965 में नए अभिनेता की पूछ के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें 10000 लड़कों में से आठ लड़के फाइनल मुकाबला तक पहुंचे जिम एक राजेश खन्ना भी थे आखिर में कामयाबी का सहारा राजेश खन्ना के सर बांध फिर अगले साल ही उन्हें फिल्म आखरी खाट में कम करने का मौका मिल गया इसके बाद उन्होंने राज्य बहारों की सपना औरत के रूप और कई फिल्में की लेकिन कामयाबी उन्हें 1969 में आई फिल्म आराधना से मिली।
इसके बाद एक के बाद एक 14 सुपर हिट फिल्म में देखकर उन्होंने हिंदी फिल्मों के पहले नमस्कार के तोर पर अपनी पहचान कायम कर ली राजेश खन्ना ने फिल्म आनंद में एक कैंसर मैरिज के किरदार को पर्दे पर जीवित कर दिया था इसमें मरते वक्त आनंद कहता है बाबू मुशी आनंद मारा नहीं है इस फिल्म में राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्ते खूब मशहूर हुए लड़के उन जैसे बाल रखना लगे दरअसल ऐसा कहा जाता है की जब टीना मुनीम राजेश खन्ना से मिली तो उसे वक्त उनका संजय डेट से ब्रेकअप हुआ था लेकिन वो किसी और ना पढ़कर करियर पर ध्यान देना चाहती थी पर ना जान कब वह मोड आया।
जब टीना राजेश खन्ना के प्यार में गिरफ्तार हो गई टीना मुनीम और राजेश खन्ना एक दूसरे के करीब आए फिल्म सौतन के द्वारा हालांकि इससे पहले भी दोनों एक फिल्म में साथ कम कर चुके थे लेकिन सौतन ने उनके बीच प्यार का बी बॉय और यही से उनके बीच प्रोफेशनल प्रोफेशनल अफेयर शुरू हो गया उसे वक्त राजेश खन्ना उम्र में टीना मुनीम से तकरीबन 15 साल बढ़ थे लेकिन टीना को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा वह तो आज उसे करना की प्यार में इस कादर पागल थी की उनसे शादी करना चाहती थी जानकारी के मुताबिक पता चला है की टीना मुनीम कई सालों तक राजेश खन्ना के साथ लिविंग में रही।
हालांकि राजेश खन्ना शादी के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि डिंपल कपाड़िया से उनकी शादी पहले ही हो चुकी थी टीना ये बात जानती थी लेकिन फिर भी वो राजेश खन्ना पर फिदा हो गई बताते चले बिरजेश खन्ना को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा थी की वो कम उम्र की लड़कियों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं राजेश भी टीना को खुश करने के लिए साड़ी हदें पर कर जाते थे कभी टीना को महंगे गिफ्ट देते गने देते तो कभी गाड़ियां भी गिफ्ट करते राजेश खन्ना जैसे प्रेमी को अपनी जिंदगी में प्रकार टीना मुनीम बेहद खुश थी।
एक इंटरव्यू में तो उन्होंने काबुल भी किया था की राजेश खन्ना और वो इतने करीब है की एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं यहां तक की वो राजेश खन्ना की लूंगी और सिल्क कुर्ता भी पहन लेती थी ऐसा भी कहा जाता है की डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद भी राजेश खन्ना टीना मुनीम के साथ रिलेशनशिप में रहे।