हिंदी सिनेमा के शो वन राज कपूर ने अपने अभिनय से सजना फिल्म इंडस्ट्री को दी तो वही भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दिखाई राज कपूर में ही दम था की सिल्वर स्क्रीन पर जीने कपड़े में नायक से बोल्ड सीन करवा सके तो वहीं समाज में फैली तमाम तरह की कुरीतियां पर प्रहार करती हुई फिल्में दर्शकों के सामने रखी।
यूं तो उनकी ऐसी फिल्मों की लंबी फैरइस्ता है लेकिन आज हम यहां 39 साल पहले 1982 में रिलीज हुई फिल्म प्रेम रोग की बात कर रहे हैं फिल्म मैं ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी मुख्य भूमिका में थे शूटिंग के दौरान ऋषि का प्रेम निवेदन करते ही पद्मिनी ने एक दो नहीं बल्कि कई थप्पड़ छोड़ दिए थे बता दें की लगभग 39 साल पहले रिलीज हुई है फिल्म हिट रही थी और इसने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी देखने को मिले थे गौरतलाप है की पद्मिनी कोल्हापुरी रिश्ते में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर की साली लगती है खास बात यह है की यह फिल्म ऋषि कपूर के पिता और दिग्गज अभिनेता निर्माता एवं निर्देशक रहे राज कपूर के निर्देशित की गई थी।
इस फिल्म से जुड़े युटुब कई किस बड़े रोचक हैं हालांकि आज एक ऐसे किस के बड़े में हम आपको बताने जा रहे हैं जब शूटिंग के दौरान पद्मिनी ने ऋषि कपूर पर एक के वादे एक थप्पड़ की बरसात कर दी थी इस फिल्म में पद्मिनी एक विधवा लड़की के रोल में भी देखने को मिली थी हालांकि विधवा पद्मिनी कुंवारे ऋषि कपूर से प्यार कर बैठी जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी और एक सीन शूट किया जा रहा था।
जिसमें गुस्से में पद्मिनी को ऋषि कपूर को थप्पड़ मारना था यह किस्सा इसी से जुड़ा हुआ है [संगीत] दरअसल ऋषि कपूर एक्ट्रेस पद्मिनी से अपने प्रेम का इजहार करते हैं और स्क्रिप्ट के मुताबिक इस सीन में पद्मिनी को ऋषि कपूर को थप्पड़ मारना होता है हालांकि पद्मिनी के नए एक्ट्रेस होने के करण ये सीन कई बार दोहराया गया और इसके चलते ऋषि कपूर एक के बाद एक पद्मिनी ने कई थप्पड़ जो दिए।
बताया जाता है की राज कपूर ने परफेक्ट शॉट लेने के लिए पद्मिनी द्वारा ऋषि कपूर को 8 थप्पड़ लगता दिए थे इसके बाद सीन कंप्लीट हो पाया था वहीं आर्ट थप्पड़ खाने के बाद ऋषि की हालात खराब हो गई थी और उनके गाल लाल हो चुके थे बता दें की इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा शमी कपूर तनुजा और नंदा जोशी दिग्गज एक्ट्रेस ने भी हम भूमिका निभाई थी।