हॉलीवुड के जानेमाने सुपरस्टार्स में से एक है सिल्वेस्टर स्टेलोन सिल्वेस्टर स्टेलोन 1970 से लेकर 1990 तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन आज हम इस हॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्मी करियर की बात नहीं करेंगे और ना ही जिक्र होगा उनकी पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों का बल्कि हम बात करेंगे उनकी जिंदगी के उस किस्से के बारे में जो हकीकत होकर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
क्या आप जानते हैं कि सिल्वेस्टर स्टेलोन को उनके हुए बेटे की दिखती थी पूरे 3 साल तक सिल्वेस्टर स्टेलन को सपने में उनके दिवंगत बेटे का चेहरा नजर आता था और अंत में अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए और अपने हुए बेटे को मुक्ति दिलाने के लिए सिल्वेस्टर को भारत का रुख करना पड़ा था क्या था.
इसके पीछे का किस्सा आज के इस रिपोर्ट में हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं शुरुआत से अगर बताएं तो सिल्वेस्टर स्टलो ने तीन शादियां की जिनसे उनके पांच बच्चे हुए उनके सबसे बड़े बेटे सेज का साल 2012 में निधन हो गया था 36 साल के बेटे की बॉडी एक्टर को लॉस एंजल्स के अपार्टमेंट में मिली थी एक्टर के बेटे की निधन का कारण शुरुआत में का ओवरडोज बताया गया था लेकिन कुछ टाइम बाद ऐसा सामने आया कि उनके बेटे की निधन ओवरडोज की वजह से नहीं बल्कि बीमारी की वजह से से हुई थी।
इस घटना के बाद एक्टर के साथ-साथ उनका पूरा परिवार गहरे सदमे और गम में मानो टूट सा गया था लेकिन इन सबके बीच एक्टर के साथ कुछ ऐसा हो रहा था जिस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था बेटे की निधन के 3 साल बाद तक एक्टर को उनके बेटे की दिखाई देने लग गई थी जी हां सपने में सिल्वेस्टर स्टेलन को उनके बेटे का चेहरा हूबहू दिखता था.
इस बात को सोच सोच कर एक्टर बेहद परेशा भी हो गए थे कि आखिर ऐसा उनके साथ क्यों हो रहा है क्यों उनके बेटे का चेहरा उन्हें बार-बार सपने में दिख रहा है लेकिन इस बात की खबर घर से बाहर उन्होंने किसी और को पता नहीं लगने दी न साल परेशान रहने के बाद आखिरकार साल 2015 में यह खबर एक बार फिर चर्चा में आई तो अपनी समस्या का हल भी उन्होंने हिंदू रीति रिवाजों में ही ढूंढना शुरू किया।
उन्होंने हरिद्वार में एक ज्योतिष को फोन कर इसके बारे में सब कुछ बताया उस वक्त श्राद का टाइम चल रहा था तो उस ज्योतिष ने उन्हें अपने बेटे का श्राद करने की सला दी लेकिन सिल्वेस्टर स्टेलोन यह बात जानते थे कि इंडिया आकर श्राद करना उनके लिए पॉसिबल नहीं है क्योंकि हॉलीवुड के साथ-साथ वह बॉलीवुड की दुनिया में भी काफी फेमस थे.
इसलिए उन्होंने यह जिम्मेदारी अपने भाई और उनकी पत्नी को दी सिल्वेस्टर स्टेलोन के भाई और उनकी पत्नी ने भारत आकर एक्टर के म हुए बेटे का श्राद किया और उनको मुक्ति दिलाई जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन बॉलीवुड में भी अपना कैमियो कर चुके हैं साल 2009 में सिल्वेस्टर स्टेलोन ने फिल्म कमबखत इश्क में गेस्ट अपीयरेंस दी थी अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म रोमांस एक्शन और कॉमेडी से भरपूर थी इस फिल्म के एक छोटे से हिस्से में सिल्वरस्टार टैलो नजर आए फिल्म में उन्होंने अपना ही रोल प्ले किया था.