फिर हेरा फेरी 3 में इस एक्टर की एंट्री हुई पक्की, इंटरव्यू में बताई बात।

इन दिनों हेराफेरी थ पर तूफानी अपडेट के बाद फैंस के बीच में एक्साइटमेंट का माहौल बना हुआ है बैक टू बैक फिल्म के कास्टिंग पर खुलासा हो रहा है फर्स्ट पार्ट के नॉस्टैल्जिया को क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने पुराने कास्ट को इस पार्ट में शामिल करने का मन बना लिया है वहीं फिल्म कब से फ्लोर पर जाएगी और कब तक इसको रिलीज किया जा सकता है इस पर भी पक्की खबर आ रही है.

दरअसल बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार स्टार और हेरा फेरी 3 में निर्माताओं ने कबीरा उर्फ गुलशन ग्रोवर की एंट्री करवा दी है मिडडे से बात करते हुए गुलशन ग्रोवर ने अपनी एंट्री को कंफर्म करते हुए कहा हां फिल्म में कबीरा की वापसी हो रही है मैं हेरा फेरी थ करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं मैंने फिल्म के मेकर फिरोज नाडियाडवाला से भी कई बार मुलाकात की है मीटिंग्स की हैं गुलशन ग्रोवर ने हेरा फेरी थ को लेकर ज्यादा बात करने से परहेज किया उन्होंने अपने किरदार को लेकर केवल यह कहा कि फिल्म में आपको कबीरा के नेगेटिव और पॉजिटिव शेड्स देखने को मिलेंगे गुलशन ग्रोवर की एंट्री होने के बाद कु सुनकर अब फैंस एक्साइटेड होने लगे हैं.

खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेरा फेरी 3 के लिए जब से यह अपडेट आया है फिल्म बन रही है तब से तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है लोग बस यही चाह रहे हैं कि कितनी जल्दी यह फिल्म रिलीज हो और वह इसे देख पाएं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिंक विला की यह खबर के मुताबिक अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर यह कॉमेडी फ्रें चाइजी इस साल के अंतिम महीने दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी डायरेक्टर प्रिय दर्शन फिलहाल अक्षय कुमार तब्बू परेश रावल और राजपाल यादव के साथ कॉमेडी हॉरर फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में बिजी हैं ऐसे में वो पहले कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म के स्क्रिप्ट को फाइनल करेंगे और उसके बाद राजू श्याम और बाबू राव की तिकड़ी के साथ वो मूवी की शूटिंग शुरू कर देंगे.

छ महीने की राइटिंग और प्री प्रोडक्शन वर्क के बाद दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी दिसंबर 2025 से लेकर हेरा फेरी 3 की शूटिंग अगले साल मई 2026 यानी कि 6 महीने में खत्म हो जाएगी उसके बाद मेकर्स इस फिल्म को 2026 में एंड में रिलीज करने का मन बना रहे हैं रा फेरी 3 अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है.

Leave a Comment