Gadar 2 और OMG 2 के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे सनी देओल और अक्षय कुमार।

जिगरा की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के लिए डायरेक्टर वासन बाला ने खुद को क्यों जिम्मेदार ठहराया वह भी आपको बताएंगे इसके अलावा अक्षय कुमार और सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर कब भिड़ने वाले हैं उसकी जानकारी भी आपको देंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला निकोलस गर्नी की फिल्म द एक्टिवेटेड मैन का बेवरली हिल्स के राइटर्स गिल्ड थिएटर में 13 दिसंबर को वर्ल्ड प्रीमियर रखा जाएगा।

इसे यूएस में एक हफ्ते तक थिएटर्स में रिलीज करने के बाद डिजिटली रिलीज किया जाएगा ये एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म है फिल्म में टोनी टॉड और सीन यंग जैसे कलाकार लीड रोल्स में है नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का नया पोस्टर आ गया है साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में आएगी फिल्म को गदर फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है यह एक पिता और बेटे की कहानी है।

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया है की टाइगर श्रॉफ नवंबर 20224 से अपनी फिल्म बागी फोर का शूट शुरू करेंगे इस महीने फिल्म से जुड़ा एक फोटो शूट भी होना है उसके बाद फिल्म फ्लोर पर जाएगी फिल्म को कनाडा फिल्मों के डायरेक्टर हर्षा डायरेक्ट करने वाले हैं बताया जा रहा है कि यह बागी फ्रेंचाइजी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और र्मेट एंटरटेनमेंट की आधी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है इसके लिए आधार पूनावाला की कंपनी से डील भी हो गई है।

आधार की कंपनी सेर एंड प्रोडक्शंस ने इस बात की अनाउंसमेंट की दोनों के बीच यह डील 000 करोड़ में हुई है डील के बाद आधी हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शंस के पास ही रहेगी और करण जोहर इसके एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है मामला ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज से जुड़ा है आरोप है कि साल 2021 में इसके सिक्स्थ सीजन के एक एपिसोड में नाबालिक लड़की के आपत्तिजनक सींस दिखाए गए थे हालांकि यह विवादित एपिसोड इस ऐप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।

यह केस बोरीवली के एमएचबी कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है हाल ही में बातचीत के दौरान जिगरा के डायरेक्टर वासन बाला ने फिल्म की परफॉर्मेंस पर बात की यह फिल्म आलिया की अब तक की सबसे कम ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है जब इस बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस मेरी जिम्मेदारी है कुछ तो हुआ है जिसका आंकलन करने की जरूरत है अगर किसी एक्टर ने अपनी फिल्म के लिए अपना समय दिया है तो यह आपकी जिम्मेदारी हो जाती है कि आप उस समय का सदुपयोग करें बीते कुछ महीनों से खबरें चल रही थी कि सलमान खान रोहित छट्टी और अजय देवगन की सिंघम अगेन में कैमियो करने वाले हैं वह दबंग सीरीज से अपने चुलबुल पांडे वाले किरदार में न नर आते अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में सलमान का कैमियो नहीं होगा रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन का शूट मुंबई के गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में होने वाला था।

हालांकि बाबा सिद्दकी के निधन के बाद उस शूट को कैंसिल कर दिया गया रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने आपस में बातचीत की और उन्हें लगा कि ऐसे माहौल में सलमान से शूट करने को कहना असंवेदनशील होगा मेकर्स को जल्द ही फिल्म सेंसर बोर्ड के पास भेजनी थी और उन्होंने फैसला किया कि वह सलमान के कैमियो के बिना ही अपनी फिल्म जमा करेंगे कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो ड सूजा और उनकी प पत्नी लिजेल पर एक डांस ग्रुप के साथ 11 करोड़ 96 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के एक डांसर ने रेमो और उनकी पत्नी समेत पांच और लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है अब इन आरोपों पर रेमो और लिजल का जवाब आया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा हमें मीडिया के जरिए पता चला कि हमारे खिलाफ की कोर्ट कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है इस तरह की खबरें दुख पहुंचाती हैं।

हम आप सबसे विनती करते हैं कि सच जाने बिना कोई भी खबर छापने से बचे हम जल्द ही अपना पक्ष आप तक पहुंचाएंगे युवा चंद्र कृष्णा की तेलुगु फिल्म पोटल का ट्रेलर आ गया है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है अनन्या नागल्ला और अजय भी इस फिल्म में महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे फिल्म को साहित कुरी ने डायरेक्ट किया है फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी ओमजी टू और गदर टू के बाद अक्षय कुमार और सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले हैं अक्षय की स्काई फोर्स और सनी देओल की जाट 24 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान निमृत कौर और वीर पहाड़िया नजर आएंगे फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं और यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो भारत की पाकिस्तान पर की गई पहली की कहानी दिखाएगी वहीं सनी देओल की जाट में रणदीप हुड्डा सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे फिल्म को गोपीचंद मली ननी ने डायरेक्ट किया है।

दोनों ही फिल्मों के मेकर्स को लगता है कि 24 जनवरी ही उनकी फिल्म के लिए सही रिलीज डेट है श्री मुरली और रुक्मिणी वस संत की फिल्म बीरा का ट्रेलर आ गया है इसमें श्री मुरली एक विजला की भूमिका में नजर आएंगे बघीरा की कहानी प्रशांत नील ने लिखी है इसे डी आर सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं यह सुपर हीरो फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म में प्रकाश राज भी महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे बघीरा 31 अक्टूबर को सिनेमा घरों में आएगी पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन की रिलीज के बाद अजय देवगन अपनी अगली फिल्मों का शूट शुरू करेंगे दिसंबर से मार्च के बीच अजय अपनी अगली दो फिल्मों का शूट पूरा करेंगे पहले अजय जगन शक्ति की फिल्म शुरू करेंगे यह एक ज कल एडवेंचर फिल्म है जिसमें अजय एक फॉरेस्ट रेंजर की भूमिका में नजर आएंगे उसके बाद मार्च 2025 से धमाल फोर का शूट शुरू होना है।

इस फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं इन दोनों फिल्मों का शूट शुरू करने से पहले अजय दे दे प्यार दे टू और सन ऑफ सरदार टू की शूटिंग खत्म करेंगे अब बारी आज की फिल्म रिकमेंडेशन की आज की फिल्म का नाम है गिफ्टेड कहानी है फ्रैंक और उसकी नीस मैरी की मैरी अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा ही समझदार और प्रतिभाशाली बच्ची है मैरी को बचपन से ही फ्रैंक ने पाला है एक सिंगल पेरेंट के तौर पर लेकिन अचानक उसे मैरी की के लिए केस लड़ना पड़ता है ऐसा क्यों होता है इसका परिणाम क्या होता है।

Leave a Comment