शाहरुख ने सूजे हुए घुटने के साथ एक्शन सीन शूट किया।

साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस आई थी फिल्म में अच्छी कमाई की हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने रईस पर बात की है मैबल इंडिया के इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह सीन जहां शाहरुख का किरदार धुएं को चीरता हुआ निकलता है यह एक्शन सीन क्लाइमैक्स का हिस्सा था यह सीन कैसे शूट हुआ इसके बारे में बताइए राहुल ने सीन के बारे में बताते हुए कहा कि हम फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे शाहरुख के घुटने में दिक्कत थी उनका घुटना सूट जाता था।

अब एक्शन करना है इस सीन से मेरी अलग याद जुड़ी हैं मेरी मां आईसीसीयू में थी मैं रात को हॉस्पिटल में सोता था और दिन में फिल्म की शूटिंग करता था मेरी तबीयत भी खराब चल रही थी उस वजह से सेट पर हमेशा एक डॉक्टर रहते थे शाहरुख चोटिल थे यह उनके लिए बहुत दर्दनाक अनुभव था इस सीन में वह जमीन पर पांव मारते हैं और लोहे की रोड हाथ में आती है और मैंने पूछा कि आप यह कैसे करने वाले हैं उन्होंने कहा कि चिंता मत कर मैं कर लूंगा मेरे एक पैर में इंजरी है दूसरे से लैंडिंग कर लूंगा राहुल ने बताया कि शाहरुख से काफी कुछ सीखने को मिला इंजरी के बावजूद उन्होंने वो शॉर्ट दिया और उसी शॉट की बदौलत वो फिल्म बिकी थी राहुल कहते हैं कि शूट के समय ही उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि यह शॉर्ट ट्रेलर में जाएगा और इसी से फिल्म बिकेगी बाकी शाहरुख की बात करें तो वो किंग की तैयारी में व्यस्त हैं वो फिल्म में एक एसिन का रोल निभाने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह सुहाना खान के किरदार को ट्रेन करेंगे कास्ट में शाहरुख और सुहाना के अलावा अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा के नाम भी जुड़े हैं अभिषेक फिल्म के मुख्य विलन है इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे पठान और फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं उन्होंने फिल्म के एक्शन की जिम्मेदारी संभाली हुई है 2024 के अंत या 2025 के शुरुआती महीनों में किंग फ्लोर पर जाने वाली है इसे ईद 2026 पर रिलीज किया जाएगा।

किंग के अलावा शाहरुख पठान टू पर भी काम शुरू करेंगे कुछ दिन पहले खबर आई थी कि स्त्री सीरीज के डायरेक्टर अमर कौशिक भी शाहरुख से एक फिल्म के सिलसिले में मिलने वाले हैं साथ ही राजन डीके की जोड़ी भी शाहरुख के साथ एक फिल्म प्लान कर रही है।

Leave a Comment