सिडनी स्विनी जल्द ही अमेरिकी फीमेल बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन की बायो पिक में नजर आने वाली है इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आया है जिसमें सिडनी पहचान में नहीं आ रही इस अनाम फिल्म को एनिमल किंगडम और द किंग जैसी फिल्म बनाने वाले डेविड मीशो डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म की रिलीज डेट अभी तक नहीं आई है मिलर जैसे एक्टर्स ने काम किया है इस सीरीज को बिल लॉरेंस जेसन सीगल और ब्रेट गोल्डस्टीन ने मिलकर क्रिएट किया है।
कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज डेट तलती जा रही थी क्योंकि फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था 17 अक्टूबर को कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि फाइनली उनकी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है वो लोग जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करेंगे इमरजेंसी ओरिजनली 6 सितंबर को रिलीज होनी थी इस फिल्म में कंगना लीड रोल में है और इसी फिल्म की डायरेक्टर भी हैं।
कुछ महीनों पहले शाहरुख खान लोकन फिल्म फेस्टिवल में गए थे वहां उनका एक इंटरव्यू हुआ था जिसे अब रिलीज किया गया है इस इंटरव्यू में शाहरुख अपनी फिल्म देवदास के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे थे जिस दौरान उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते थे लोग उनके किरदार को प्यार या नफरत करें वो बस यह चाहते थे कि उनका किरदार ऐसा बने जिसे डिस्क्राइब नहीं किया जा सके इसी बातचीत में उन्होंने आगे कहा मुझे उस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला मगर मैंने उस फिल्म के बाद शराब पीनी शुरू कर दी 23 अक्टूबर को तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास का जन्मदिन होता है इस साल उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए फैंस ने भव्य तैयारियां की है की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया और जापान में प्रभास की छह ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिरिलीज किया जाएगा।
इसमें मिस्टर परफेक्ट मिर्ची छत्रपति ईश्वर रेबेल और सलार जैसी फिल्में भी शामिल है कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रा प्री अवार्ड जीतने वाली ऑल वी इमेजिन एज लाइट को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजे जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था मगर इंडिया की तरफ से किरण राव की लापता लेडीज को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया था।
18 अक्टूबर को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में ऑल वी इमेजिन एज लाइट का प्रीमियर होना था उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑल व इमेजिन एस लाइट की डायरेक्टर पायर कपाड़िया ने इस मसले पर बात की उन्होंने कहा लापता लेडीज कमाल की फिल्म है इसलिए मैं उसके लिए खुश हूं वो बढ़िया फिल्म है हम सबने उसे देखा और पस पसंद भी किया मुझे किरण राव की पिछली फिल्म धोबी घाट भी बहुत पसंद है इसलिए मैं खुश थी कि यह फिल्म ऑस्कर्स में जा रही है गुरुवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के की फिरौती दें वरना उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी पुलिस ने यह मैसेज भेजने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है कुछ ऑफिसर इसे प्रैंक की तरह भी देख रहे हैं मामले की तफ्तीश जारी है बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्व बॉलीवुड एक्टर सॉमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई को संबोधित करते हुए एक की सी शंकर नायर बायोपिक की रिलीज डेट आ गई है असल घटनाओं से त ये फिल्म 2025 में होली के मौके पर रिलीज होगी।
रिलीज डेट है 14 मार्च 2025 करण जोहर के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान के सीक्वल जय हनुमान में ऋषभ शेट्टी लीड रोल कर सकते हैं हनुमान इस साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट फिल्मों में से एक है इसलिए अब मेकर्स इसके सीक्वल को बड़े स्केल पर बनाना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स है कि जय हनुमान को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर सकती है यह वही कंपनी है जिसने पुष्पा सीरीज पर पैसा लगाया है सनी देहल की फिल्म लाहौर 1947 रिपब्लिक डे 2025 पर रिलीज के लिए शेड्यूल्ड है मगर पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है क्योंकि फिलहाल इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है मेकर्स किसी किस्म की जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते अब रिपब्लिक डे वाली वीकेंड पर सनी देयल की ही फिल्म जट रिलीज होगी जिसे गोपी चंद मली नेनी ने डायरेक्ट किया है।
भोल भुलैया 3 1 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है मेकर्स फ्रेंचाइजी तीसरी किश्त को लेकर काफी आश्वस्त है उन्हें लगता है कि भुल भुलिया थ दूसरे पार्ट से बेहतर कमाई करेगी इसी कॉन्फिडेंस के साथ मेकर्स ने फिल्म के चौथे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है एक आइडिया डिस्कस हुआ है जिस पर तीसरे पार्ट की रिलीज के बाद काम शुरू होगा अब बारी है फिल्म रिकमेंडेशन की आज की फिल्म है अयप नम कोशिया एक पुलिस वाले और एक एक्स आर्मी मैन की कहानी है जो एक दूसरे को मार देने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो आपको आखिर तक बांधे रखेगी।