बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर का लव किसे नहीं पता जैकलीन फर्नांडीस का लव ठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक्ट्रेस को जेल से चिट्ठियां लिखता है दिवाली के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से एक्ट्रेस के लिए लेटर लिखा है सुकेश ने जैकलिन को दिवाली की बधाई देते हुए अपनी लव स्टोरी को रामायण की तरह बताया है लेटर में सुकेश ने जैकलीन से अपने ज्वेल से जल्द रिहा होने और एक्ट्रेस से मिलने का वादा भी किया है।
रिपोर्ट की माने तो मुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखे लेटर में कहा बेबी हमारी लव स्टोरी महान रामायण से कुछ भी कम नहीं है क्योंकि जैसे मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से वापस लौटे थे मैं भी अपनी सीता जैकलीन के लिए छोटे से वनवास से वापस आ रहा हूं ताकि वह फिर से उन्हें पा सके और कोई भी रावण ऐसा होने से नहीं रोक सकता सुकेश ने लेटर में आगे लिखा भगवान राम का सारा आशीर्वाद मेरे साथ है और तुम्हारे लिए मेरा प्यार अब समय बेबी क्योंकि अब मेरी घर वापसी का समय लगभग आ गया है।
मैं बस एक साथ रहने और अगले साल रोशनी के त्यौहार को एक साथ मनाने का और भी इंतजार नहीं कर सकता यहां लंका में तुम्हारे बिना यह मेरी आखिरी दिवाली होगी मेरी बेबी दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं लेकिन दुनिया को क्या पता कि हमारे बीच क्या है बता दें कि इससे पहले सुकेश ने जैकलीन के म्यूजिक वीडियो स्टोम राइडर को सपोर्ट करने वाले फैंस को 25 महिंद्र थार रॉक्स और दो दो आ 16 प्र देने की अनाउंसमेंट की थी सुकेश अक्सर जेल से चिट्ठियां लिखता रहता है एक्ट्रेस और सुकेश के अफेयर की खबरें जैसे ही बाहर आई थी।
बॉलीवुड में तहलका मच गया था दोनों की प्राइवेट फोटो भी लीक हुई जिसके बाद से जैकलीन को भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े दरअसल सुकेश पर मनी लरिंग का केस चल रहा है सुकेश ने जहां दिवाली पर जैकलीन के लिए चिट्ठी लिखी है वहीं जैकलीन के दिवाली मनाने का अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है जैकलिन फर्नांडिस ने बुधवार को धनतेरस का पर्व मनाया इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की इस दौरान क्रिश्चन धर्म की जैकलीन गायों को खाना खिलाती भी नजर आई।
दरअसल जैकलिन ने धनतेरस पर्व की 10 तस्वीर हाउसफुल फाइव की तैयारी कर रही है फिल्म 2025 में रिलीज होगी जैकलीन और सुकेश का नाम अब जब से जुड़ा है एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं सुकेश के चक्कर में जैकलीन कोट के चक्कर लगाती हुई नजर आती हैं तो वहीं अब एक्ट्रेस को बॉलीवुड में पहले जैसा काम भी नहीं मिल पा रहा है अब जिस तरह से सुकेश ने इस बार लेटर में जैकलिन को लेकर जिक्र किया है।
उस पर सोशल मीडिया रिएक्शंस सामने आए हैं किसी ने मजाक बनाए तो किसी का कहना है कि सुकेश रामायण और भगवान सीता का मजाक बना रहा है क्योंकि सुकेश ने अपने जैकलिन के प्यार की तुलना भगवान राम और सीता से की है एक तरफ सुकेश अब भी जैकलीन को अपना प्यार बताता है तो वहीं जैकलीन भी किसी तरह का रिलेशन होने से इंकार करती है।