सलमान खान ने जब ऑफर किया खलनायक का रोल तो सोनू सूद ने कर दिया था रिजेक्ट सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर है जिसने हीरो से ज्यादा खलनायक के किरदारों में फैंस के दिलों को जीता है साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म दबंग में सोनू सूत छेदी सिंह का किरदार निभाकर छा गए थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
हाल ही में सोनू सूद ने खुलासा किया कि उन्हें दबंग टू में छेदी सिंह के भाई का रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था हालांकि उन्होंने इसके पीछे की खास वजह का भी खुलासा किया है ह्यूमस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया सलमान और अरबाज मेरे परिवार जैसे हैं उन्होंने मुझे छेदी सिंह के भाई का रोल निभाने के लिए बुलाया लेकिन मैंने मना कर दिया किसी तरह से वह रोल मुझे उत्साहित नहीं कर रहा था सलमान और अरबाज बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मुझे रोल करने के लिए कहा लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे इस रोल को लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं हो रही है तो मैं इसे कैसे कर पाऊंगा उन्होंने कहा कोई बात नहीं कोई समस्या नहीं .
आपको बता दें फिल्म रिजेक्ट करने के बाद भी दबंग टू के प्रीमियर पर सलमान खान ने सोनू सूत को बुलाया था और वह खुशी-खुशी शामिल भी हुए थे।