जीत गई ऐश्वर्या अभिषेक की मोहब्बतें नहीं अलग हुए बिग बी के बेटा बहू के रास्ते अलग-अलग नहीं ऐश अभिषेक ने एक साथ मनाया था नए साल का जश्न न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद मुंबई लौटा कपल मम्मी पापा संग खुशी से चहकती दिखी आराध्या तो नजारा देख टर्स के मुंह पर लगा ताला जी हां एक बार फिर ऐश्वर्य और अभिषेक ने अपने टर्स के मुंह पर ताला लगा दिया है वह भी अपने ही स्टाइल में यह नजारा कपल के चाहने वालों के लिए नए साल के किसी तोहफे से कम नहीं है.

आखिर अलग-अलग नया साल सेलिब्रेट करने की खबरों के बीच ऐश्वर्या अभिषेक ने एक साथ आकर यह बता दिया है कि दोनों के बीच ऑल इज वेल है बता दें कि बीते महीने क्रिसमस से ठीक पहले जब ऐश्वर्या बेटी आराध्या को साथ लेकर अकेले ही मुंबई से निकल गई थी तब एक बार फिर इन खबरों ने जोर पकड़ लि या था कि ऐश अभिषेक के बीच सब कुछ पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है वहीं इस फोटो ने तो आग में घी का काम किया था एक फैमिली फ्रेंड की शादी में अभिषेक ऐश्वर्या के बिना सिर्फ मम्मी पापा के साथ पहुंचना लोगों को इतना चुभा था कि अभिषेक पर बीवी और बेटी को अकेले छोड़ने का इल्जाम लगने लगा था.

लेकिन लेकिन लेकिन यह नजारा ऐश अभिषेक के वेल विशर्स के दिलों को फिर से ठंडक पहुंचा गया जब बॉलीवुड का यह सबसे खूबसूरत कपल एक साथ हंसता मुस्कुराता देखा जिससे साफ है कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने नए साल का जश्न अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ मनाया था और अब यह न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद मुंबई भी वापस लौट आए हैं 4 दिसंबर की तड़के सुबह ऐश्वर्या और अभिषेक बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट हुए इस दौरान तीनों ही बेहद हैप्पी मूड में दिखे ग्रे कलर की हुडी पहने अभिषेक सबसे आगे चल रहे थे तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या उनके पीछे पीछे एक साथ चलती दिखी अराध्या चहकती नजर आई तो ऐश्वर्या भी बेहद मूड में नजर आई ऐश्वर्या ने वहां मौजूद पेप्स को हेलो बोलते हुए सभी को न्यू ईयर भी विश किया तो आराध्या ने भी पेप्स को नए साल की बधाई जरूर दी.
वहीं अभिषेक हमेशा की तरह बीवी और बेटी की केयर करते नजर आए यह नजारा ऐश्वर्या और अभिषेक के चाहने वालों के लिए विजुअल ट्रीट से नहीं है तो वहीं उनके टर्स के मुंह पर फिर से ताले लग गए हैं बता दें कि लंबे वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव की खबरों ने फैंस की चिंता बढ़ाई हुई थी दोनों का साथ ना दिखना इन खबरों की आग को और भी ज्यादा हवा दे रहा था लेकिन 204 का दिसंबर महीना पूरी तरह से इस कपल के नाम रहा जब ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक वेडिंग में एक साथ शिरकत कर डिवोर्स की खबरों पर पहली बार ब्रेक लगाया था वहीं इसके बाद आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी यह दो दोनों हैप्पी फैमिली की तरह एक साथ नजर आए थे.
