शादी के एक साल बाद ही टीवी एक्ट्रेस ने शोबिज की दुनिया से लिया ब्रेक ग्लैमर वर्ल्ड से दूर छोटे पर्दे की पार्वती करती दिखी गौ सेवा पति संग बसा लिया है नया आशियाना जी हां देवों के देव महादेव में पार्वती का रोल निभाकर घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया को तो आप सभी जानते हैं डिवोशनल सीरियल में पार्वती का रोल निभाकर सोनारिका को खूब प्रेम के साथ-साथ फैंस का प्यार भी मिला.
आज भी लोग सोनारिका को टीवी की पार्वती ही कहते हैं आए दिन सोनारिका अपने अलग-अलग अंदाज के चलते टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं तो अब इसी बीच अब छोटे पर्दे की पार्वती सोनारिका अपने लेटेस्ट आप वीडियो में देख सकते हैं कि सोनारिका गौशाला में गायों को प्यार से दुलार दी और अपने हाथों से एक-एक टुकड़ा तोड़कर खाना भी खिलाती दिख रही हैं एक्ट्रेस कभी गौ माता की पीठ सहला रही हैं तो कभी गौ माता को प्यार से किस करती भी नजर आ रही हैं इसी के साथ छोटे से बछड़े पर भी एक्ट्रेस खूब प्यार लुटाती दिख रही हैं .
हल्के पीले रंग के फ्रॉक सूट माथे पर तिलक और सोनारिका का भक्ति मोड ऑन देख अब फैंस काफी खुश हो रहे हैं और सोनारिका को यू गौ सेवा करते देख इंप्रेस भी होते नजर आ रहे हैं साथ ही सोनारिका के चेहरे पर गौ सेवा करने की खुशी और एंजॉयमेंट साफ देखा जा सकता है सोनारिका के इस अंदाज की तारीफ फैंस कमेंट के जरिए लगातार भी कर रहे हैं बताते चले कि 32 साल की एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया बीते काफी लंबे वक्त से शोबिज की दुनिया से दूर है ना कोई टीवी शो ना कोई फिल्म बस पिछले एक साल से एक्ट्रेस अपने मैरिड लाइफ पर फोकस कर रही हैं और अपने पति के साथ लाइफ के न्यू और बेस्ट फेज को एंजॉय भी कर रही है गौरतलब है कि छोटे पर्दे की पार्वती सोनारिका भदोरिया ने 18 फरवरी 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से शादी की यह शादी हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी अपने बिग डेवर सोनारिका ने फिश कट स्टाइल लहंगा कैरी किया था.
जी हां शादी वाले दिन लाल रंग के फिश कट जोड़े में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत भी लग रही थी सोनारिका और विकास ने नौ सालों तक एक दूसरे को डेट किया था और फिर अपनी शादी को रोल बनाने के लिए सवाई माधोपुर के नाहरगढ़ पैलेस को अपना वेडिंग वेन्यू भी चुना था तो शादी के बाद सोनारिका अक्सर अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपनी मैरिड लाइफ की झलकियां भी फैंस को दिखाती हैं अब अगले महीने टीवी की पार्वती की शादी की पहली सालगिरा आने वाली है जिसका जश्न जाहिर तौर पर वो खास अंदाज में ही मनाएंगे.