प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल हाल ही में मां बनी हैं. सोनाली ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. सोनाली सोशल मीडिया पर बेबी के जन्म के बाद लाइफ को लेकर अपडेट भी देती रहती हैं. बेबी गर्ल की अनाउंसमेंट सोनाली ने पति के आशेष के साथ बहुत ही क्यूट पोस्ट शेयर करके दी थी. बेबी गर्ल के जन्म के बाद से सोनाली काफी बिजी हो गई हैं. वो रात को सो भी नहीं पा रही हैं. इसके बारे में सोनाली ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.
सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेबी चाहे सो रही हो और शांत भी क्यों न हो फिर भी वो परेशान रहती हैं. उन्होंने कहा- बेबी को हर 2 घंटे में उठाकर मुझे फीड कराना होता है. ये सब मैनेज करने के लिए हिम्मत कहां से आती है पता नहीं.
सोनाली ने आगे कहा- मुझे लगता है प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में आप इन चीजों के लिए तैयार हो जाते हैं क्योंकि आठवें और नौवे महीने में आपको बार-बार बाथरुम जाना पड़ता है. जिसकी वजह से रात में बार-बार उठना पड़ता है. मैं रात को सिर्फ 2-3 घंटे ही सो पाती हूं फिर सुबह हो जाती है. मैंने हेल्प के लिए कोई नैनी नहीं रखी है जिसके पास बेबी को छोड़कर थोड़ी देर आराम कर सकूं.
सोनाली ने कहा- वो बीमारी से गुजर रही हैं लेकिन वो इसे मैनेज करना भी सीख रही हैं. उन्हें जितना समय अपने लिए मिलता है वो जरुर निकालती हैं. मदरहुड में आप अपनी लिमिट्स को पुश करते हो. उस समय से आप अपने से ज्यादा बेबी का ध्यान रखना शुरू कर देते हैं. बता दें सोनाली ने 27 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था. उन्होंने बेटी का नाम शुकर रखा है.