बॉलीवुड में किस्मत आजमाने लाखों लोग आते हैं. बहुत से नाकाम होते हैं और कुछ चुनिंदा ही कामयाबी की मंजिल हासिल कर पाते हैं. लेकिन कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जिन्हें कई मौके तो मिलते हैं, सपोर्ट भी मिलता है लेकिन वो कामयाबी को हासिल नहीं कर पाते. आज एक ऐसे ही एक्टर की कहानी आपको बताएंगे. जो एक शानदार फिल्म राइटर का बेटा है, सुपरस्टार एक्टर का भाई है. फिर भी एक फ्लॉप एक्टर बनकर रह गया.
दरअसल बात कर रहे हैं सोहेल खान की. सोहेल खान ने अपने करियर में कई फिल्में की लेकिन खास बात ये कि वो एक अदद हिट के लिए तरस गए. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्शन से की थी. डायरेक्शन डेब्यू में उन्होंने हिट फिल्म दी थी.
सोहेल खान डायरेक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने अपने भाई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ डायरेक्ट की थी. ये फिल्म ना सिर्फ हिट हुई थी बल्कि इसकी स्टोरी और सौहेल के काम को भी तारीफ मिली थी. लेकिन फैमिली प्रेशर में सोहेल खान एक्टिंग में उतर गए.
सलीम खान के बेटे सोहेल खान अपने 15 साल के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए. सौहेल ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से साल 2002 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद सलमान ने भी भाई के करियर को सहारा देने के लिए कई बार साथ काम भी किया. लेकिन सोहेल के करियर को सेट नहीं कर पाए.
सोहेन ने वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्हें फैमिली के प्रेशर में आकर एक्टिंग में करियर शुरु करना पड़ा था. उन्होंने परिवार की जिद पर एक्टर बनने का फैसला किया था.
वहीं एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद सोहेल फिर से डायरेक्शन की दुनिया में वापस लौट आए. आज वो एक राइटर, डायरेक्टर, और प्रोड्यूसर हैं. इस काम के जरिए उनकी काफी तगड़ी कमाई होती है.
इसके अलावा सोहेल खान का एक फिटनेस इक्वेंटमेंट बिजनेस है. जिसका नाम है ‘बीइंग फिट जिम इक्विपमेंट’ है. यहां से भी वो मोटी कमाई करते हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ से भी ज्यादा है.