सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, बच्चा होते ही तलाक होने का इस शख्स ने किया दावा।

क्या सुनाक्षी जहीर हमेशा नहीं रहेंगे साथ बच्चा आते ही एक दूसरे से होंगे अलग लड़ाई झगड़े और वायलेंस के कारण टूटेगी कपल की शादी शॉटगन की बेटी की शादी पर हुई है भविष्यवाणी शॉकिंग है लेकिन एक मशहूर हस्ती की माने तो यह सारी बातें 100% सच भी हैं आखिर इस शख्स ने बॉलीवुड के शॉर्ट गन शत्रुगन सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा और उनके दामाद जहीर इकबाल को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी जो कर है जिसने सारे जमाने को हैरान कर दिया है .

आखिर इस शख्स की माने तो सुनाक्षी और जहीर जो बीते ही साल जून के महीने में 7 साल की डेटिंग के बाद एक दूसरे के हमसफर बने हैं उनकी शादी लॉन्ग टर्म नहीं चल पाएगी और एक बच्चे के माता-पिता बनने के तुरंत बाद इनकी लड़ाइयां इस कदर बढ जाएंगी कि नौबत तलाक तक आ जाएगी तो कौन है यह शख्स जिसने सोना जहीर की शादी को लेकर की है ऐसी भविष्यवाणी और क्या है यह पूरा माजरा आइए आपको विस्तार से समझाते हैं.

अब जैसा कि सभी जानते हैं कि सोनाक्षी और जहीर ने इंटरफेथ मैरिज की है दोनों के धर्म अलग-अलग हैं हालांकि दोनों के बीच प्यार इतना गहरा है कि मजहब इनके बीच दीवार बनकर नहीं आता है लेकिन एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह की माने तो इस पावर कपल की शादी का अंत तलाक ही होगा और सिर्फ यही नहीं सुशील ने उन वजहों का भी दावा किया है जिनकी वजह से यह दोनों अलग होंगे दरअसल सुशील कुमार सिंह हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे इस पॉडकास्ट में उन्होंने बॉली बड के दो कपल सोनाक्षी जहीर और ऐश्वर्या अभिषेक के फ्यूचर में होने वाले तलाक की भविष्यवाणी की सोना जहीर को लेकर सुशील ने पॉडकास्ट में कहा सोनाक्षी सिन्ना का डिवोर्स होगा बच्चा होने के बाद डिवोर्स होगा और बहुत के बाद डिवोर्स होगा सोनाक्षी सना का एक बच्चा होगा बच्चा होने के बाद इन दोनों में आर्गुमेंट होंगे वह हाता पाई हाथ चलाना या फिर डिवोर्स होगा एक बहुत ही खराब एंड में जाएगी.

यह शादी अब सुशील की इस भविष्यवाणी के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर जिक्र छिड़ा तो यूजर्स के बीच हलचल भी मच गई और वह इस पर रिएक्शंस भी देने लगे किसी को सुशील की बात सही लगी है तो किसी ने इसे सिर्फ एक अंदेशा ही बताया है एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है बाबाजी किसी का भला भी बोल दिया करो तो एक यूजर ने कहा लोग कभी-कभी बोलने के अधिकार को बहुत लापरवाही से ले लेते हैं तो एक दूसरे ने लिखा है सोनाक्षी का तो कंफर्म है बहरहाल बात सोनाक्षी और जहीर की करें तो इ दोनों ने 23 जून को मुंबई में शादी की थी सा साल तक टिंग करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं.

शादी से पहले दोनों ने एक साल तक लिविन रिलेशनशिप भी किया था वहीं शादी के बाद से ही यह कपल बेहद खुश है शादी के कुछ दिनों बाद ही यह जोड़ी हनीमून पर निकल गई थी और पिछले छ महीनों से यह दोनों सिर्फ और सिर्फ ट्रिप्स को ही एंजॉय कर रहे हैं हाल ही में शादी के बाद अपने पहले न्यू ईयर का जश्न भी सोना और जहीर ने ऑस्ट्रेलिया में मनाया था

Leave a Comment