वाइट वेडिंग के बाद लाल जोड़े में दुल्हन बनी 32 साल की एक्ट्रेस दुबई के करोड़पति बिजनेसमैन सं बसाया घर ड्रीम वेडिंग के बाद भी जमाने से छुपा रखी है पति की पहचान जी हां पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक नीलम मुनीर ने निकाह कर लिया है मिस से मिसेस का स्टेटस अपडेट कर के बंधन में बंधी नीलम मुनीर अपनी वेडिंग को लेकर अब खूब चर्चाओं में बनी हुई है .
पहले पाकिस्तान को छोड़ दुबई में बुर्ज खलीफा के सामने अपने शहजादे और बिजनेसमैन हमसफर के साथ डेस्टिनेशन निका करर नीलम ने फैंस की सारी अटेंशन को ग्रैब किया था तो वहीं अब वाइट वेडिंग पिक्चर्स के बाद नीलम ने सुर्ख लाल जोड़े में अपनी ब्राइडल पिक्चर शेयर की है जिसके बाद से चाहने वाले तस्वीरों पर खू प्याल उठते नजर आ रहे हैं.
सबसे पहले आप भी देखिए नीलम की यह लाल जोड़ी वाली वेडिंग पिक्चर्स सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनी नीलम बेहद खूबसूरत लग रही है हाथों में मेहंदी खूब सारी चूड़ियां और कलीरे नीलम के ब्राइडल लुक पर चार चांद लगा रहे हैं अपने बिग डे पर नीलम ने लाल कलर के लहंगे को चूज किया जिस पर गोल्डन हैवी वर्क हुआ है साथ मैचिंग रेड एंड गोल्डन ज्वेलरी के साथ नीलम ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है ड्रीम वेडिंग लुक में नीलम किसी अप्सरा से कम नहीं लगी.
तो वही नीलम के शहजादे दूल्हे भी वाइट शेरवानी में खूब जच रहे हैं न्यूली मैरिड कपल के फोटोस को देखते ही फैंस इस जोड़ी को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं तो अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर नीलम ने कैप्शन में लिखा इतने सालों में अपने दिल से कहती रही सही वक्त कब आएगा वह सभी सैकड़ों दुआएं फाइनली पूरी हो गई .
बता दें कि नीलम अपनी पर्सनल लाइफ को काफी नीजी रखती है इसीलिए अचानक शादी की फोटोस देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं वहीं करोड़पति शेख से शादी करने के बाद एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है कुछ लोग का तो यह भी कहना है कि एक्ट्रेस ने पैसों के लिए दुब के करोड़पति बिजनेसमैन से शादी की है बहराल नीलम ने शादी तो कर ली लेकिन अब देखना यह होगा कि एक्ट्रेस कब तक अपने शौहर के नाम से पर्दा हटाती है और कब फैंस के साथ वेडिंग पिक्चर्स के अलावा पति का नाम और काम का खुलासा करती है.