मां बनने के सवाल पर सोनाक्षी ने दिया जवाब कहा -बच्चे पसंद हैं लेकिन…!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनाक्षी सिन्हा ने इसी साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनाक्षी और जहीर ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है जूम को दिए इंटरव्यू में जहीर और सुनाक्षी ने कहा अभी हम दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय करने में बिजी हैं हम दोनों को बच्चे बेहद पसंद है लेकिन फिलहाल इसकी प्लानिंग नहीं है फ्यूचर में जब भी बेबी होगा तो हमारी जिंदगी सिर्फ उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी लेकिन इन दिनों हम एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं ।

सुनाक्षी ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब उन्होंने पेरेंट्स के सामली जहीर से शादी करने की इच्छा जताई तो उनका क्या रिएक्शन था सुनाक्षी बोली मेरे फैमिली और दोस्तों को हमारे रिलेशनशिप के बारे में सालों से पता था मेरे पापा काफी खुश थे वह जहीर को पसंद करते हैं।

पापा का बर्थडे 9 दिसंबर तो जहीर का जन्मदिन 10 दिसंबर को आता है दोनों एक जैसे हैं मां पूनम के बारे में सुनाक्षी ने कहा मां भी जहीर को जानती थी उन्हें इस बारे में मैंने सबसे पहले बताया था मेरे पेरेंट्स ने खुद लव मैरिज की थी।इसीलिए उन्हें पता था कि हमारा रिश्ता आगे कैसा होगा

Leave a Comment