कौन है मुकेश अंबानी के गुरु ? जिसकी वजह से मुकेश अंबानी है इतने अमीर !

भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार सुर्खियों में बना रहता है अपने काम के साथ-साथ अंबानी परिवार अपने सामाजिक कार्य से भी लोगों को प्रभावित करता है इस परिवार में हर कार्यक्रम किसी जलसे से कम नहीं होता सामूहिक विवाह से लेकर परिवार के सदस्यों की शादी और दिवाली सेलिब्रेशन से लेकर गणपति पूजा तक हर एक कार्यक्रम लाइमलाइट में बना रहता है।

और ऐसा हो भी क्यों ना हर फंक्शन इतना ग्रांड जो होता है ऐसे में उसकी चर्चा लाजमी है वैसे ये सब कार्यक्रम एक शख्स के बिना अधूरा रहता है अनंत अंबानी की शादी से लेकर हाल में हुई गणपति पूजा तक हर कार्यक्रम में यह शख्स शामिल हुआ है अंबानी परिवार में इनकी खास जगह है ये कोई और नहीं बल्कि अंबानी परिवार के गुरु रमेश भाई ओझा है जिनका सम्मान और कहना अंबानी परिवार का हर सदस्य मानता है।

अब आपको यह जानने में दिलचस्पी जरूर होगी कि यह है कौन अंबानी परिवार के इतने करीब कैसे आए अंबानी परिवार में इनका क्या स्थान है इन सभी सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं अंबानी परिवार के गुरु रमेश भाई ओझा आध्यात्मिक गुरु है गुजरात के पोरबंदर में इनका आश्रम है इनका नाम संदीपनी विद्यानिकेतन आश्रम है इस आश्रम में अंबानी परिवार के सदस्यों के साथ ही देश के कई और नामी लोग जाते रहते हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के तमाम बड़े नेता और बिजनेसमैन इस आश्रम में गुरु रमेश भाई ओजा से मिलने जाते रहते हैं।

बताया जा जाता है कि रमेश भाई ओझा अंबानी परिवार के साथ सालों से हैं धीन भाई अंबानी ने इन्हें अपने गुरु के तौर पर चुना था यह पहली बार तब चर्चा में आए जब धीरू भाई अंबानी अपनी सफलता के शिखर प थे।

इनकी अहमियत अंबानी परिवार के बच्चे बच्चे के लिए काफी ज्यादा है परिवार के हर छोटे-बड़े फैसले में इनकी सलाह मानी जाती है इनके आशीर्वाद के साथ ही हर कार्यक्रम पूरा होता है कहा जाता है कि मुकेश अंबानी बिजनेस में भी इनकी सलाह लेते हैं और उनका आशीष ग्रहण करक ही कोई नया कार्य शुरू करते हैं।

धीन भाई अंबानी की पत्नी कोकिला बहन अक्सर आश्रम जाती है और रमेश भाई ओझा के वीडियो भी देखा करती हैं सालों से वह उनके वीडियो देख रही हैं और उनसे ही प्रभावित होकर साल 1997 में उन्होंने अपने घर का नाम राम कथा करने के लिए आमंत्रित किया था।इसी के बाद से वह अंबानी परिवार के काफी करीब आ गए और यहीं से पूरे परिवार ने उन्हें गुरु के रूप में अपना लिया

Leave a Comment