15 की उम्र में इस एक्ट्रेस को हुआ था शादीशुदा बिजनेसमैन से प्यार धोखा मिलने पर की थी अविश्वसनीय हरकत।

15 साल बड़े शादीशुदा शख्स से किया प्यार 35 साल के बिजनेसमैन के इश्क में थी गिरफ्तार एक बेटी के पिता से धोखे का शिकार हुई सीमा कपूर चाइल्ड एक्ट्रेस रही सीमा कपूर को जितना उनके काम के लिए जाना जाता है तो उतनी ही चर्चित रही है एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ।

आखिर एक्ट्रेस को महज 15 साल की उम्र में आत्महत्या के ख्याल जो आने लगे थे बचपन में चाइल्ड अब्यूड़ोस एक्ट्रेस बुरी तरह टूट भी गई थी जी हां प्रोफेशनल लाइफ में हर कामयाबी देखने वाली सीमा की पर्सनल लाइफ दुखों से भरी रही हालांकि अपने दर्द को अपने काम के पीछे सीमा ने इस कदर छुपाया कि वह कभी सामने ही नहीं आ पाया वहीं पिछले 255 सालों से शोबिज की दुनिया का हिस्सा रही सीमा कपूर ने हा में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी और अपने स्ट्रगल का खुलासा भी किया था सीमा ने बताया था मैं 15 साल की थी तो मुझे एक 35 साल के बिजनेसमैन से मुझ प्यार हो गया था तब मैं बहुत छोटी थी उन्होंने मुझे बहुत अच्छे से ट्रीट किया था लेकिन जब मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे धोखा दिया है तो मैंने करने की कोशिश की थी क्योंकि वह एक शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी।

प्यार में धोखा मिलने के बाद मैं आत्महत्या के बारे में सोचने लगी थी सीमा कपूर ने इस दौरान अपने बचपन के ट्रामा को लेकर भी बात की और बताया जब मैं छोटी थी तो तभी मेरे माता-पिता का तलाक हो गया था तलाक के बाद से ही मैं अपनी मां के साथ रहती थी बचपन में मां की तरफ से मेरे साथ चाइल्ड वह मेरी कर देती थी जाहिर है कि सीमा ने अपने निज जिंदगी में बेहद दर्द झेले हैं आखिर उन्हें अपनी ही मां से पिटना जो पड़ा तो प्यार में भी उन्हें धोखे का शिकार होना पड़ा ।

बात सीमा की करें तो सीमा कपूर 90 के दशक में टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर फेसेस में से एक रही हैं एक्ट्रेस अपने पहले शो किस्मत से मशहूर हो गई थी वह कुरुक्षेत्र हम साथ आठ हैं हसरतें विदाई एक हजारों में मेरी बहना है जैसे कई और शोज में भी नजर आई यहां तक कि टीवी इंडस्ट्री की पहली नागिन भी सीमा ही रही थी ।

साथ ही वह एक्ट्रेस से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं इसके अलावा सूटेबल ब्राइट प्ले में एक्ट्रेस ने लाइव 12 डिफरेंट रोल्स भी किए थे साथ ही वह कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं वहीं सीमा ने 2006 में अमित नाम के शख्स से शादी कर ली थी एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Leave a Comment