कैमरे को देख सैफ की पहली बीवी अमृता ने छुपाया चहरा, बढ़े हुए वजन में बेहाल दिखी एक्ट्रेस।

ढीला ढाला कुर्ता बढा हुआ वजन और फूले गाल सारा की मम्मी का 66 साल की उम्र में हुआ हाल बेहाल कैमरो को देखते ही गई झे हाथों से छिपा लिया चेहरा नवाब सैफ की एक्स बेगम ने बनाया यह कैसा होलिया अब इसे बढ़ती उम्र का असर कहे या फिर सेहत के प्रति नजर अंदाजी लेकिन बीते सालों में क्या से क्या हो गई है.

सारा की मम्मी 80 और 90 के दशक में कभी अमृता अपने ग्लैमरस लुक से गिराती थी बिजलियां लेकिन 66 की उम्र में अमृता दिखने लगी हैं दादी अम्मा और ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम यूजर्स बोल रहे हैं जिन्होंने अमृता सिंह की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखा है दरअसल सैफ अली खान की एक्स बेगम और नवाबी अदाओं वाली सारा की मम्मी अमृता सिंह को बीते दिनों ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जब वह बेटी सारा के साथ नए साल का जश्न मनाकर मुंबई वापस लौट रही थी और इसी दौरान कुछ ऐसे ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरत में भी पड़ गया एक तो अमृता का होलिया और ऊपर से कैमरों को देखकर सक पकाना और हाथों से उनका अपने चेहरे को छुपाना अमृता की ये हरकत कैमरे में कैद हुई जिसे देख लोगों की हैरानी के साथ-साथ परेशानी भी बढ़ गई जैसा कि इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अमृता मरून कलर का ढीला ढाला कुर्ता पहनी नजर आ रही हैं.

भले ही उन्होंने लूज कुर्ता पहना है बावजूद इसके उनका बड़ा हुआ वजन साफ दिख रहा है आंखों पर काला चश्मा लगाया अमृता जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आती हैं तो वहां मौजूद पेप्स को देख चौक भी जाती हैं अमृता के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी अगले ही पल वह अपने चेहरे को हाथ से छुपा लेती हैं इस दौरान वो पैप से तस्वीरें ना खींचने के लिए भी कहती हैं और कैमरों से मुंह फेरते हुए तेजी से आगे निकल जाती हैं अब अमृता की यह हरकत लोगों को हैरान कर गई है लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह वही अमृता है जिन्होंने 80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर अपने हुस्न का जादू चलाया था और खुद से 12 साल छोटे सैफ अली खान का दिल भी चुरा लिया था.

बड़ा हुआ वजन ढीले ढाले कपड़े और मोटापे से फूले हुए गाल ऊपर से कैमरों को देख घबरा जाना अमृता का यह बदहाल हाल देख लोग चौके बिना रह ही नहीं पा रहे हैं एक यूजर ने अपनी हैरानी जताते हुए लिखा है कौन बोलेगा यह सैफ अली खान की बीवी थी तो एक यूजर ने सवाल किया है ये अपना चेहरा क्यों छुपा रही हैं तो एक और ने लिखा है उन्होंने अपनी फिटनेस का ख्याल नहीं रखा इसलिए सब गलत हो गया हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अमृता की ट्रोलिंग को गलत बता रहे हैं लोगों का कहना है कि अमृता आज भी बेहद खूबसूरत है उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया और खुद का ख्याल नहीं रखा आपको बता दें कि अमृता सिंह लंबे वक्त से कैमरों से दूर है आखिरी बार उन्हें साल 2022 में आई फिल्म हीरोपंती ट में देखा गया था.

Leave a Comment