बॉलीवुड सितारों के घर हमेशा ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहते हैं लोकल मुंबईकर हो या फिर आमची मुंबई घूमने आए पर्यटक सितारों के घरों को यूं टकटकी लगाए देखते लोगों का यह नजारा शहर में आम है चमचमाते जग मगाते य आलीशान बंगले सितारों की शान और शौकत में चार चांद लगाते हैं जिनके अंदर कदम रखने का सपना ना जाने कितने ही लोगों ने देखा होगा लेकिन इसी शहर में बॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे भी बंगले हैं जिन्हें दे दिया गया.
बंगले का नाम किसी के बंगले को बर्बादी का कारण बताया गया तो कहीं पर की मौजूदगी का एहसास किया गया तो चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन सितारों के घरों को बंगले का नाम दिया गया है शुरुआत करते हैं उस बंगले के साथ जिसे कभी किसी जमाने में बंगला कहा जाता था लेकिन बाद में वही बंगला बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के आलीशान घर के तौर पर मशहूर हुआ हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद के बारे में राजेश के आशीर्वाद के नाम से मशहूर हुए इस बंगले को 50 के दशक में बंगला कहा जाता था जहां की विरानिया देख लोगों की रूह कांप जाती थी.
हालांकि बाद में समंदर किनारे मौजूद इस बंगले को एक्टर भारत भूषण ने खरीद लिया जिसके बाद उनकी किस्मत तेजी से पलट गई थी बाद में भारत भूषण ने यह बंगला सिर्फ ₹5000000 में राजेंद्र कुमार ने यह बंगला ₹ लाख में राजेश खन्ना को बेच दिया अपने आखिरी पल तक राजेश खन्ना इसी बंगले में रहे राजेश खन्ना के निधन के बाद उनकी बेटियों ने इस बंगले को ₹ लाख में बेच दिया था अब इस बंगले की जगह एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग खड़ी हो गई है .
लेकिन आज भी इस बंगले के किस्से बॉलीवुड में खूब मशहूर हैं सितारों के हंटेड घरों के लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का भी है बता दें कि मधुबाला अपने पिता और बहन के साथ मुंबई के पाली हिल स्थित बेहद खूबसूरत बंगले में रहा करती थी जिसका नाम था अरेबियन विला इस बंगले को किस्मत विला भी कहा जाता था मधुबाला की मौत के बाद उनका बंगला पूरी तरह से वीरान हो गया था बाद में पास पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना था कि उन दिनों वहां से हर रात रोने गाने की आवाजें सुनाई पड़ती थी लोगों ने मधुबाला की आवाजें भी सुनी थी जिसके चलते किस्मत बंगला भूतिया बंगले के नाम से मशहूर हो गया था बीते साल मधुबाला का घर उस वक्त चर्चा में आया था जब डायरेक्टर इमतियाज अली ने यह खुलासा किया था कि उन्होंने भी इस बंगले में अपनी फिल्म की शूटिंग की थी तब वह रात को मधुबाला के के इंतजार में घर के एक सुनसान कोने में बैठ जाया करते थे.
इम्तियाज ने यह भी खुलासा किया था कि उन्हें वहां किसी की मौजूदगी का एहसास नहीं हुआ लेकिन हां उन्हें कुछ बेहद अलग और अजीब एहसास जरूर हुआ था और ऐसा ही एहसास एक्टर सदा शर्मा को भी हुआ जब वह अपनी मां और नानी के साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पुराने फ्लैट में शिफ्ट हुई थी अब जैसा कि सभी जानते हैं कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत बांदरा स्थित अपने किराए के डुप्लेक्स फ्लैट में निधन पाए गए थे सुशांत की मौत के बाद लाखों के किराए वाला उनका यह बंगला विवादों में भी छा गया था यहां तक कि लोगों ने उसे भी बता दिया था सुशांत के बाद उनके इस घर में रहने के लिए कोई तैयार ही नहीं होता था यह घर लगभग न साल खाली पड़ा रहा तो वहीं बीते साल ही अदा नई किराएदार के तौर पर उनके इस घर में शिफ्ट हुई हैं।